-
फिल्म इंडस्ट्री में शादी, एक्स्ट्रा मेरेटल अफेयर और तलाक की खबरें बहुत आम हो चुकी हैं। कई स्टार तो शादी के कुछ सालों में ही अलग हो चुके हैं, लेकिन यहां आपको कुछ ऐसे कपल से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने शादी में लंबा समय बिताने के बाद अपने पार्टनर से अलग होने का फैसला लिया था। बॉलीवुड के पांच स्टार ऐसे हैं, जिनकी बीवियों ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया है। हालांकि, इन पांच स्टार की पत्नियों में से कई ने अलग होने की वजह खुलकर नहीं बताई थी। तो चलिए आपको उन पांच स्टार कपल से मिलवाएं जिनकी पत्नियां उनके साथ लंबे समय तक रहने के बाद अलग हो गईं।
-
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और उनकी एक्स वाइफ मेहर जेसिया (Mehr Jesia) ने शादी के 21 साल बाद तलाक लिया था। हालांकि तालाक से बहुत पहले से कपल अलग रह रहा था। मेहर ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। फिलहाल, अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ रह रहे हैं। दोनों का एक बेटा भी है।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-to-nana-patekar-rakhi-gulzar-these-actresses-leave-their-husband-without-taking-divorce/1717342/">राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से राखी और गुलजार तक, बिना तलाक ही अलग हो गई थीं ये हस्तियां</a> )
-
अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malika Arora) ने साल 1998 में शादी की थी और शादी के करीब 18 साल बाद 2017 में तलाक ले लिया था। इस तलाक की पहल मलाइका ने की थी। दोनों का एक बेटा अरहान खान भी है।
-
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी बचपन की दोस्त सुजैन खान (Suzen Khan) से साल 2000 में शादी की थी, लेकिन शादी के 14 साल के बाद सुजैन ने ऋतिक से अलग होने का फैसला किया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-7-actresses-including-kalki-koechlin-neena-gupta-mahi-gill-became-mother-while-in-relationship/1719819 ">लिविंग मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी</a> )
-
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने साहिल सांगा से अपनी शादी के 11 साल बाद तलाक ले लिया था। दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने अलगाव की जानकारी दी थी।
-
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अमृता सिंह (Amrta Singh) से साल 1991 में शादी की थी और शादी के 13 साल बाद 2004 में ये कपल अलग हो गया था। अलग होने का फैसला अमृता का था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/along-with-karisma-kapoor-mahima-chaudhary-malaika-arora-the-lives-of-these-actresses-were-ruined-after-marriage/1719692/"> शादी के बाद बर्बाद हो गई इन एक्ट्रेसेस की जिंदगी, कभी बड़े अरमानों से बसाया था घर</a> )
-
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) की शादी को 11 साल हो चुके हैं और इनके बीच भी अलगाव की खबरे आने लगी हैं। आलिया सिद्दीकी ने नवाज को लीगल नोटिस भेजकर उनसे तलाक मांगा है। कपल ने साल 2009 में लव मैरिज की थी। (All Photos: Social Media)
