-

AAP leader Bhagwant Mann targeted to PM Narendra Modi : बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर विपक्ष के नेता अधिकत रही वादा खिलाफी और लोगों को भड़काने का आरोप लगाते रहे हैं। सपा और आप दोनों ही भाजपा के धुर विरोधी पार्टियां मानी जाती हैं। कभी अखिलेश यादव तो कभी आप नेता भगवंत मान मोदी सरकार की कार्यशैली पर उंगली उठाते रहते हैं। संसद में एक बार आप नेता भाजपा की कार्यप्रणाली से इतने नाराज हुए कि कई मुद्दों पर वह अपना गुस्सा रोक नहीं पाए थे।
-
आप नेता भगवंत मान संसद में भाजपा के नोट बंदी से लेकर चुनावी घोषणाओं के पूरा न करने से जनता को होने वाले दुखों पर अपनी राय रख रहे थे।( ‘बीजेपी की प्रयोगशाला में जनता पर होता है एक्सपेरिमेंट’, अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर साधा था निशाना )
-
भगवंत मान ने कहा था कि बीजेपी डिजिटल इंडिया की बात कर सत्ता में आई, लेकिन सत्ता में आते ही गाय, भैंस और बकरी बीच में आ गए।
-
भगवंत ने कहा था कि बीजेपी बताती है ये खाओ और ये मत खाओ। यानी अब बीजेपी ही तय करेगी की हमारा मेन्यू क्या होगा।(‘मैडम ये सदन है, सास बहू का सीरियल नहीं’, स्मृति ईरानी और भगवंत मान के बीच जब संसद में चले थे खूब तीखे बोल )
-
भगंवत मान ने कहा था कि बीजेपी बताएगी कि गुलाम अली का गाना सुनना है या नहीं सुनना है।
-
भगवंत ने मोदी सरकार के वादों पर भी प्रहार किया और कहा कि भगवा और हिंदुत्व की बात करने वाली इस सरकार के नागपुर आरएसएस ब्रांच में 52 साल से कभी झंडा नहीं फहरा है।( ‘यहां तो रोमियो पकड़ रहे, ये क्या समझेंगे फिल्मी गाने’-अखिलेश यादव ने योगी-मोदी की उड़ाई थी खिल्ली )
-
भगंवत का गुस्सा यही ठंडा नहीं हुआ, उन्होंन कहा था कि हिंदुत्व का सर्टिफिकेट बांटने वाले इन लोगों की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। (All Photos: Social Media)