-
हेमा मालिनी के साथ ईशा कपिल शर्मा शो में मदरहुड पर लिखी किताब के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। तब उन्होंने राध्या से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया था।
-
ईशा ने बताया था कि मां और बच्चे का कनेक्शन बहुत खास होता है और ये बात उन्हें तब पता चली जब उनकी बेटी राध्या की नैनी चार महीने में भाग गई थी।
-
ईशा ने बताया कि नैनी के जाने के बाद वह अकेले ही राध्या की परवरिश की और इस दौरान मां-बेटी में जो कनेक्शन हुआ वह राध्या की आदत में तब्दील हो गया।
-
ईशा ने बताया कि राध्या पहले अपने कमरे में सोते थी, लेकिन उनके साथ अटैचमेंट बढ़ते ही वह उनके कमरे में सोने लगी ओर चार साल की उम्र में भी वह अपने कमरे न जाकर उनके और भरत के बीच में सोती है।
-
ईशा का कहना था कि अब उनकी छोटी बेटी भी उनके ही कमरे में सोने लगी है। नैनी के जाने के बाद राध्या को उनकी कंपनी की आदत लग गई और वह छूटती ही नहीं।
-
हेमा मालिनी ने भी अपने दिनों को याद करते हुए बताया था कि उनकी मां के कारण उनकी बेटियों को ये आदत नहीं लगी थी।
-
हेमा का कहना था कि मां के रहने से वह बहुत निश्चिंत थी कि बेटियां एक सुरक्षित हाथ में हैं।
-
हेमा ने बताया कि ईशा बचपन में बहुत हेल्दी थी और उसकी नैनी भी भाग गई थी।
-
Photos: Social Media