-
अपने जमाने के बेहद हॉट एंड बोल्ड मानी जाने वाली अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) भले ही बेहद सक्सेसफुल एक्ट्रेस रही हों, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतनी सक्सेसफुल नहीं थी। शादीशुदा मर्द संग प्यार में पड़न के बाद न केवल उनका करियर ढलान पर चल गया बल्कि उनका शारीरिक नुकसान भी बहुत हुआ था। जीनत ने दो शादियां की, लेकिन दोनों ही शादियों में उनके साथ मारपीट हुई थी। जीनत की पहली शादी एक साल में टूट गई थी और उन्हें इस शादी से गहरे जख्म मिले थे। तो चलिए जानें संजय खान (Sanjay Khan) और मजहर खान (Mazhar Khan) संग उनकी जिंदगी कैसे थी।
-
ज़ीनत अमान की पहली मुलाकता संजय खान से फिल्म अब्दुल्लाह के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।( शादीशुदा बीजेपी नेता रवि किशन जब इस एक्ट्रेस के साथ जोड़ बैठे थे संबंध, पत्नी के लिए कहा था कुछ ऐसा )
-
संजय पहले से शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी हो चुके थे, लेकिन बावजूद इसके जीनत खुद को संजय के प्यार में पड़ने से रोक नहीं सकी और दोनों ने साल 1978 में शादी कर ली।
-
संजय और जीनत शादी के बाद भी अपने-अपने घरों में रहते थे। दोनों ही उन दिनों के डिमांडिंग एक्टरों में शुमार थे, इसलिए आपस में मिलने का समय कम मिलता था।( शादीशुदा एक्टर के बिना तलाक लिए दूसरी शादी पर मचा विवाद, पहली पत्नी ने कोर्ट में किया था चौकाने वाला खुलासा )
-
संजय खान ने अपनी बायोग्राफी ‘द बिग मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ में अपने और जीनत से जुड़े प्रकरण का भी जिक्र है। समय की कमी से एक बार जीनत ने संजय से मिलने से इंकार कर दिया था।
-
संजय इस बात से बेहद नाराज हो गए थे। इसके बाद एक फिल्म में संजय ने जीतन को गाने की शूटिंग करने के लिए कहा था, लेकिन इसके बाद भी वह समय न होने से काम नहीं कर सकी थीं। ( शादीशुदा एक्टर का बच्चों से लगाव देख इस एक्ट्रेस ने कर लिया था किनारा, तलाक के बाद भी मोहब्बत रही अधूरी )
-
इसके बाद संजय अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके थे। काम से फ्री होकर जब जीनत संजय के घर पहुंची तो पता चला कि वह किसी होटल में अपने दोस्तों के साथ हैं।
-
जीनत सीधे होटल में संजय से मिलने पहुंच गई थीं, लेकिन यहां जीनत को देख संजय अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर सके और जीनत को होटल स्टाफ के सामने में ही इतना मारा की उनका जबड़ा टूट गया और उनकी एक आंख की रौशनी तक कम हो गई थी।( 3 साल छोटे शाहरुख खान संग इस शादीशुदा एक्ट्रेस ने पति की फ़िल्म में दिया था न्यूड सीन, पहली शादी गई थी टूट )
-
संजय खान ने अपनी बायोग्राफी में बताया कि संजय की इस बात से संजय की पहली पत्नी बेहद नाराज हुई थीं। हालांकि इसके बाद 1979 में जीनत और संजय का तलाक हो गया। जीनत ने संजय के खिलाफ केस भी किया था।
-
शादी के कई साल तक जीनत सिंगल रहीं, लेकिन उनकी जिंदगी में मरहम बनकर मजहर खान की एंट्री हुई। करीब छह साल बाद जीनत और मजहर ने एक दूसरे से शादी कर ली। ( शादीशुदा मर्दों से शादी कर मिला पत्नी का दर्जा, लेकिन नहीं मिला मां बनने का सुख )
-
जीतन को इस शादी में भी बेहद कष्ट उठाने पड़े थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों में झगड़े होने लगे थे। मजहर पर भी जीनत अमान ने मारपीट का आरोप लगाया था। हालांकि, 1998 में मजहर की मौत किडनी फेल होने से हो गई थी। जीनत के दो बेटे हैं और अब वह बेटों के साथ ही रहती हैं। (All Photos: Social Media)