-

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और उनके भाई शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के साथ जब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का विवाद हुआ था तो उसक झगड़े का फायदा विरोधी पार्टियों ने भी उठाया था। बीजेपी और सपा एक दूसरे के धुर विरोधी रहे हैं और यही कारण था कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुलायम-अखिलेश के विवाद के मुख्य किरदार रहे शिवपाल यादव को अपना शह दिया था। अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ चाचा के छुपे संबंधों पर भी वार किया था।
-
अखिलेश यादव इंडिया टीवी के आपकी अदालत में अपने चाचा शिवपाल यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ के संबंधों का सबूत भी पेश कर दिए थे।( जब अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए चाचा शिवपाल यादव ने कहा था- पढ़े-लिखे हो कुछ अकल से काम लो )
-
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हमेशा ही भड़काने का काम की है और उनके घर में हुए विवाद में भी बीजेपी ने यही किया था।( ससुर मुलायम और पति अखिलेश के विवाद पर डिंपल यादव ने कहा था- मैं दोनों के बीच फेविकोल जैसी थी )
-
अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही उनका और उनके पिता का घर छीन लिया गया था।(चाचा शिवपाल ने ‘भैयाजी’ के अनुभवहीनता पर निकाली थी भड़ास, कहा था- अखिलेश यादव में आ गया अहम )
-
अखिलेश यादव ने बीजेपी से चाचा के संबंधों का सबूत पेश करते हुए कहा था कि, हमारे घर छीनकर चाचा को बीजेपी ने घर दे दिया था।(‘अमर सिंह के पैरों की धूल भी नहीं अखिलेश यादव’, जब चाचा शिवपाल ने मुलायम के बेटे पर कसा था तंज़ )
-
अखिलेश का कहना था कि बीजेपी रात के अंधेरें में लोगों से मिलती है और अपने समीकरण पर काम करती है। (‘बिना मेहनत किए सीएम बने हैं अखिलेश यादव’, मुलायम ने जब अपने ही बेटे की कार्यशैली पर उठा दिया था सवाल )
-
बता दें कि एक इंटरव्यू में शिवपाल ने भी बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा था कि उन्हें अब बड़ा घर मिल गया है और इसकी जरूरत को सरकार ने समझा और उन्हें छोटे घर से बड़ा घर दिया। (All Photo PTI)