-
यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सारी शीर्ष पार्टियां एक तरफ और बीजेपी (BJP) एक तरफ थी। चुनावी भाषणों में उन दिनों विकास के मुद्दे से ज्यादा व्यक्तिगत आरोपों का सिलसिला चल रहा था। सपा (SP) और कांग्रेस (Congress) जहां बीजेपी पर झूठे वादे, लोगों को बहकाने का आरोप लगा रही थी, वहीं बीजेपी सपा और कांग्रेस के मिलन पर तंज कस रही थी। बीजेपी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मिलन पर खूब खिल्ली उड़ाई थी। इस खिल्ली का जवाब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पुत्र अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में दिया था।
-
अखिलेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब एग्जाम हुए तो बोर्ड पर रिजल्ट चिपकाया गया था। उन्होंने देखा कि दो पेपर में बैक आया है। वह खुश थे कि केवल दो ही पेपर में वह फेल हुए हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-taunted-narendra-modi-and-yogi-adityanath-on-bjp-anti-romeo-squad/1737096/ "> ‘यहां तो रोमियो पकड़ रहे, ये क्या समझेंगे फिल्मी गाने’-अखिलेश यादव ने योगी-मोदी की उड़ाई थी खिल्ली</a> )
-
इस साइकिल को दुनिया की नामी कंपनी मर्सडीज ने डिजाइन की थी। इस साइकिल का वजन साढ़े पंद्रह किलो था। एल्युमीनियम फ्रेम में 26 इंच के पहिए और हाइड्रोलिक शिनानो डिस्क ब्रेक से लैस यह साइकिल छह गीयर वाली थी। जो हर गीयर पर तेज रफ्तार पकड़ती जाती है।
-
अखिलेश यादव ने इस सवाल के जवाब में तुंरत कहा कि, कई बार साइकिल हाथ छोड़कर भी चलाई जाती है।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-taunted-narendra-modi-and-yogi-adityanath-on-bjp-anti-romeo-squad/1737096/ "> ‘यहां तो रोमियो पकड़ रहे, ये क्या समझेंगे फिल्मी गाने’-अखिलेश यादव ने योगी-मोदी की उड़ाई थी खिल्ली </a> )
-
अखिलेश ने कहा कि उन्हें पता है कि कब कैसे और कितनी तेज पैडल मारना चाहिए।(<a href=" "> https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/up-cm-yogi-adityanath-accused-mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-of-being-anti-hindu/1738954/">‘घर मे छुपकर पढ़ते हैं हनुमान चालीसा और बाहर पहनते हैं टोपी’, अखिलेश यादव पर योगी आदित्यनाथ ने साधा था निशाना</a> )
-
अखिलेश यादव ने कहा था कि इस हाथ और साइकिल का गठबंधन बीजेपी को चुभ रहा है।(All Photos: Social Media)