-

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी और बिजनेस टायकून नीता अंबानी (Nita Ambani) के ड्रेस कलेक्शन को देखकर दुनिया हैरान होती है। नीता का ड्रेसिंग सेंस ही नहीं उनके वार्डरोब कलेक्शन भी खास होते हैं। नीता अंबानी हर बार एक अलग ही अंदाज और ड्रेस में नजर आती हैं, लेकिन आईपीएल नीलामी (IPL Auction) के दौरान नीता पहली बार एक ही ड्रेस में दो दिन तक नजर आई थीं। यह हैरानी करने वाली बात अंबानी परिवार के लिए जरूर है। तो क्या थी इसके पीछे वजह आइए आपको बताएं।
-
नीता अंबानी अधिकतर साड़ी या सूट में नजर आती हैं, लेकिन वेस्टर्न ड्रेस में भी उनका रुझान कुछ खास अवसरों पर देखने को जरूर मिलता है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mukesh-ambani-nita-ambani-chartered-plane-is-royal-palace-see-the-glimpse-of-this-shahi-mahal-flying-in-the-air/1748699/ "> नीता अंबानी का घर ही नहीं, चार्टर्ड प्लेन प्लेन भी शाही महल सा है, देखिए हवा में उड़ते इस पैलेस की झलक </a> )
-
खासकर आईपीएल मैच के दौरान अधिकतर अपने टीम की जर्सी पहने या वेस्टर्न ड्रेस में नीता नजर आती है।
-
नीता अंबानी रेड कार्पेर्ट पर हो या किसी फंक्शन में उनकी ड्रेस, एक्सेसरीज और स्टाइल पर सबकी नजर रहती है। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mukesh-ambani-wife-nita-ambani-is-famous-as-tiger-mom-in-house-isha-opened-many-secrets-about-her-mother/1750135/ ">‘टाइगर मॉम’ के नाम से फेमस है मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, ईशा ने मां को लेकर खोले थे कई राज </a> )
-
आईपीएल नीलामी के दौरान नीता अंबानी दो दिन तक एक ही ड्रेस में नजर आई थीं और ये पहला मौका था लोगों ने उन्हें एक ही कपड़ा रिपीट करते देखा था।
-
साल 2019 में जब नीता अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक दिवस पर पहुंची थीं। इस दौरान नीता अंबानी ब्लू चेक्ड जैकेट, वाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आई थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/at-akash-ambanis-wedding-mukesh-ambani-nita-ambani-had-sang-with-shahrukh-khan-antilia-was-decorated-on-radha-krishna-theme/1746353/ "> आकाश अंबानी की शादी में नीता अंबानी संग शाहरुख खान-गौरी खान ने भी लगाए थे ठुमके, देखें रॉयल वेडिंग की तस्वीरें </a> )
ब्लू शूज़ और बालों को साइड-पार्टेड सॉफ्ट कर्ल्स का ये लुक और ड्रेस एक दिन पहले भी आईपीएल की नीलामी में के दौरान भी नजर आया था। बस नीता ने यहां अपना हैंडबैग चेंज कर लिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mukesh-ambani-nita-ambani-daughter-isha-ambani-and-daughter-in-law-shloka-mehta-have-25-year-old-friendship-see-proof-of-bonding/1753874/ "> ईशा अंबानी और श्लोका मेहता में है 25 साल पुरानी दोस्ती, देखिए ननद-भाभी की बांडिंग का सबूत </a> ) -
दरअसल, नीता अंबानी इस ड्रेस में खुद को कंफर्टेबल फील कर रही थीं और आईपीएल नीलामी के ओकेजेन के अनुसार उन्हें ये ड्रेस सही लगी थी।
-
नीता अंबानी लगातार दो दिन एक ही आउटफिट में पहली बार नजर आई थीं, इसलिए ये खबर सुर्खियों में आनी तय थी। (All Photos: Social Media)