-
एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) की शादी को करीब 36 साल हो चुके हैं। धीरुभाई अंबानी के बड़े बेटे मुकेश के लिए उनके पिता ने खुद नीता को पसंद किया था। हालांकि नीता अंबानी और मुकेश को शादी करने का अंतिम फैसला लेने का हक दिया था। नीता और मुकेश अंबानी ने एक-दूसरे को जानने-समझने के बाद शादी का फैसला लिया था। हालांकि, नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुकेश उनसे मिलने से पहले किसी और से प्यार करते थे। कौन था ये मुकेश का पहला प्यार आइए जानें।
-
मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने नीता को पहली बार एक फंक्शन में डांस करते देखा था, तभी उन्होंने नीता को अपनी बड़ी बहू बनाने का निर्णय लिया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/why-did-nita-ambani-become-florence-nightingale-for-uncle-know-some-unseen-things-related-to-mukesh-ambani-wife/1761445/ "> नीता अंबानी अपने अंकल के लिए जब बन गई थीं फ्लोरेंस नाइटिंगेल, मुकेश अंबानी की पत्नी से जुड़ी जानें कुछ अनुसनी बातें</a> )
-
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने आईटीवी को दिए इंटरव्यू में अपनी पहली मुलाकात से लेकर डेटिंग तक की सारी बातें शेयर की थीं।
-
नीता ने इस इंटरव्यू में बताया था कि उनसे मिलने से पहले मुकेश के लिए उनका प्यार कोई और ही था। नीता ने बताया था कि मुकेश का पहला प्यार उनका प्रोजेक्ट पाताल गंगा था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mukesh-ambani-nita-ambani-love-story-car-was-stopped-in-the-middle-of-road-and-answer-was-sought-from-nita-ambani/1762077/"> मुकेश अंबानी ने बीच सड़क जब रोक दी थी कार, नीता अंबानी से मांगा था इस बात का जवाब </a> )
-
नीता ने बताया था कि उस वक्त उनके जानने वाले कहते थे कि, नीता तुम मुकेश का दूसरा प्यार हो। पाताल गंगा प्रोजेक्ट उनके लिए तुमसे पहले हैं।
-
मुकेश अंबानी ने इतना सुनते ही ना में सिर हिलाया और कहा कि ऐसा नहीं था। नीता और मुकेश ने एक दूसरे की क्वालिटीज बताते हुए कहा था कि वे दोनों एक दूसरे के लिए ही बने थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/friends-were-teasing-isha-ambani-piramal-and-akash-ambani-when-they-saw-pocket-money-of-nita-and-mukesh-ambani-children/1694364/ "> ‘ये अंबानी हैं या भिखारी’, जब नीता और मुकेश अंबानी के बच्चों की पॉकेट मनी देख स्कूल के दोस्त लगे थे चिढ़ाने </a> )
-
नीता का कहना था कि मुकेश कि सिंपलिसिटी उन्हें सबसे पहले आकर्षित की थी। नीता ने कहा था कि जब वह शादी कर अपने ससुराल आईं तो उन्हें लगा ही नहीं था कि वह अपना मायका छोड़कर आई हैं। (All Photos: Social Media)
