-
एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) की शादी को करीब 36 साल हो चुके हैं। धीरुभाई अंबानी के बड़े बेटे मुकेश के लिए उनके पिता ने खुद नीता को पसंद किया था। हालांकि नीता अंबानी और मुकेश को शादी करने का अंतिम फैसला लेने का हक दिया था। नीता और मुकेश अंबानी ने एक-दूसरे को जानने-समझने के बाद शादी का फैसला लिया था। हालांकि, नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुकेश उनसे मिलने से पहले किसी और से प्यार करते थे। कौन था ये मुकेश का पहला प्यार आइए जानें।
-
नीता अंबानी को एक शो में देखने के बाद धीरूभाई ने उन्हें अपने बेटे मुकेश के लिए पंसद किया था। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में अपनी अनोखी प्रेम कहानी का जिक्र किया था।
-
धीरू भाई ने नीता के घर फोन कर उनके पिता से उनका हाथ मांगा था, लेकिन उससे पहले वह नीता और मुकेश की मुलाकात कराना चाहते थे। धीरूभाई ने नीता को अपने कार्यालय में मिलने बुलाया था। बातचीत के बाद धीरूभाई ने नीता को घर आकर मुकेश से मिलने के लिए कहा था।
-
नीता ने बताया था कि नीता जब मुकेश के घर गईं थी तो दरवाजा मुकेश ने खोला था और वह उन्हें देखते ही पहचान गए थे।
-
नीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुकेश भले ही बेहद सौम्य, शांत और हंसमुख हैं, लेकिन कई बार उन्हें भी गुस्सा आ ही जाता है।
-
अंग्रेजी वेबसाइट मार्केटिंग माइंड के मुताबिक नीता अंबानी बेहद महंगे कस्टमाइज्ड लिप्सटिक यूज करती हैं। उनका लिप्सटिक कलेक्शन करीब 40 लाख का है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-head-mukesh-ambani-lifestyle-know-about-salary-and-slection-process-of-nita-ambani-house-antillia-staff/1701025/">कुक से प्लंबर तक की है लाखों में सैलेरी, जानिए मुकेश अंबानी के यहां कैसे होती है नौकरों की भर्ती</a> )
-
नीता ने बताया था कि वह यह सब देख हैरान रह गई थीं, लेकिन वह मुकेश से प्रभावित भी थीं, इसलिए हां कह दिया और इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला घर में सुना दिया था। (All Photos: Social Media)
