-

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी पीरामल (Isha Ambani Piramal) और उनकी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के बीच ननद-भाभी का रिश्ता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रिश्ते में बंधने से पहले ये एक रिश्ते में बंध चुकी थीं। ये रिश्ता था दोस्ती का। ईशा और श्लोका की दोस्ती 25 साल पुरानी है। ये बेस्ट फ्रेंड भी नहीं जानती थीं कि कभी ये रिश्तेदार भी बनेंगी। स्कूल के दिनों से इनकी दोस्ती रही है। ननद-भाभी बनने से पहले की इनकी बॉडिंग कितनी जबरदस्त रही है ये आप उनकी पुरानी तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं ईशा और श्लोका की कुछ अनदेखी फोटोज।
-
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के जुड़ावा बच्चे ईशा और आकाश हैं। अनंत उनका छोटा भाई है। आकाश की पत्नी श्लोका अंबानी ईशा की भाभी बनने से पहले उनकी बेस्ट फ्रेंड रह चुकी हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-marriage-nita-ambani-remembers-her-daughter-isha-ambani-a-lot-where-she-misses-in-night-out/1751120/ "> नीता अंबानी को ईशा अंबानी की आती है बहुत याद, कहा था- इस खास वक्त में बेटी की कमी होती है बहुत महसूस </a> )
-
दोनों की दोस्ती स्कूल के दिनों में हुई थी। ईशा और श्लोका की बहन दीया सबसे पहले दोस्त बनी थीं। दोनों एक ही स्कूल और क्लास में पढ़ती थीं।
-
शादी के बाद ईशा ने ‘वॉग’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल गईं तो उन्होंने एक ग्रेड छोड़ दिया और श्लोका की क्लास में आ गईं। यहां उनकी दोस्ती श्लोका के साथ हुई थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/at-akash-ambanis-wedding-mukesh-ambani-nita-ambani-had-sang-with-shahrukh-khan-antilia-was-decorated-on-radha-krishna-theme/1746353/"> आकाश अंबानी की शादी में नीता अंबानी संग शाहरुख खान-गौरी खान ने भी लगाए थे ठुमके, देखें रॉयल वेडिंग की तस्वीरें </a> )
-
ईशा ने बताया था कि उनकी दोस्ती 25 पुरानी रही है। दोस्ती पहले बहन में बदली और और अब भाभी में।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-cmd-mukesh-ambani-become-grand-father-this-is-how-akash-ambani-show-his-feelings-for-shloka-mehta-to-mother-nita-ambani/1588830/ "> मैं श्लोका संग ही बाकी जिंदगी जीना चाहता हूं- जब आकाश ने नीता अंबानी से बताई दिल की बात </a> )
-
बता दें कि श्लोका मेहता अंबानी के हसबैंड आकाश अंबानी के साथ उनके स्कूल में पढ़ते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/akash-ambani-and-shloka-mehta-wedding-in-mumbai-mukesh-ambani-son-akash-ambani-got-married-to-shloka-mehta-here-are-marriage-pictures-of-shloka-and-akash-ambani-glimpse/939159/ "> Akash Ambani-Shloka Mehta Wedding: हाथों में लेके हाथ आकाश अंबानी-श्लोका मेहता ने लिए ‘फेरे’, 7 वचनों के साथ संपन्न हुआ विवाह </a> )
-
ईशा और श्लोका की बॉडिंग हमेशा से खास रही है और स्कूल टूर हो या हैंगाउट श्लोका और ईशा साथ ही रहती थीं। (All Photos: Social Media)