-
त्योहार हो, कोई खास अवसर या फिर किसी प्रियजन का जन्मदिन—जब बात गिफ्ट देने की आती है, तो हम चाहते हैं कि हमारा दिया गया उपहार न सिर्फ सुंदर हो, बल्कि सामने वाले के लिए शुभ और लाभकारी भी हो। अगर आप भी ऐसा ही कोई तोहफा देना चाहते हैं, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा, सुख और समृद्धि लेकर आए, तो वास्तु शास्त्र में बताए गए ये गिफ्ट आइडियाज आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
पीतल के गणेश जी की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार पीतल की गणेश मूर्ति अत्यंत शुभ मानी जाती है। इसे घर के मुख्य द्वार पर रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रुकता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह समृद्धि, बुद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। उपहार में इसे देने से घर में सुख-शांति बनी रहती है। (Photo Source: Pexels) -
क्रिस्टल कमल का फूल
क्रिस्टल से बना कमल का फूल आध्यात्मिक विकास और मानसिक शांति के लिए लाभकारी होता है। इसे घर के उत्तर-पूर्व कोने या लिविंग रूम में रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और मानसिक तनाव में राहत मिलती है। (Photo Source: Pexels) -
वास्तु यंत्र
यदि आप किसी को वास्तु दोष से मुक्ति दिलाना चाहते हैं तो उन्हें वास्तु यंत्र भेंट कर सकते हैं। यह नकारात्मक प्रभावों को दूर कर घर में शांति, सफलता और समृद्धि का वातावरण बनाता है। (Jansatta Photo by Archana Keshri) -
हाथी का जोड़ा
हाथी को शक्ति, बुद्धिमत्ता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। खासकर सफेद रंग के हाथी के जोड़े को उपहार में देना भाग्यवृद्धि और स्थायित्व का संकेत होता है। इसे घर या ऑफिस के प्रवेश द्वार पर रखा जा सकता है। (Photo Source: Freepik) -
मिट्टी से बने शो-पीस
मिट्टी से बने वस्तुएं धरती तत्व से जुड़ी होती हैं, जो स्थायित्व और संतुलन का प्रतीक हैं। इन्हें उपहार में देना घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में सहायक होता है। (Photo Source: Pexels) -
चांदी से बनी वस्तुएं
अगर उपहार किसी खास व्यक्ति को देना है, तो चांदी की वस्तुएं देना शुभ होता है। चांदी चंद्रमा का प्रतीक है, जो शांति और ठंडक का प्रतिनिधित्व करता है। यह मानसिक शांति और समृद्धि बढ़ाने में सहायक मानी जाती है। (Photo Source: Pexels) -
लक्ष्मीजी के सिक्के, क्रिस्टल कछुआ और लाफिंग बुद्धा
धन और सौभाग्य की कामना के लिए लक्ष्मीजी के चांदी के सिक्के, क्रिस्टल कछुआ या लाफिंग बुद्धा बहुत ही शुभ माने जाते हैं। ये उपहार न केवल दिखने में आकर्षक होते हैं, बल्कि व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का प्रतीक भी हैं। (Photo Source: Freepik) -
मनी प्लांट और लकी बांस
इन पौधों को पूर्व या उत्तर दिशा में रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। मनी प्लांट आर्थिक समृद्धि लाता है, वहीं लकी बांस जीवन में विकास, सौभाग्य और स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। इन्हें उपहार में देना आजकल एक लोकप्रिय और मीनिंगफुल चॉइस बन गया है। (Photo Source: Pexels) -
किताबें और स्टेशनरी
छात्रों या कामकाजी लोगों के लिए किताबें और स्टेशनरी का गिफ्ट नॉलेज, प्रोग्रेस और इंस्पिरेशन का प्रतीक होता है। खास बात यह है कि किताबें जोड़े में दी जाएं तो और भी शुभ माना जाता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: World Bicycle Day 2025: उम्र 7 साल हो या 70 साल, जानें किसे कितनी देर चलानी चाहिए साइकिल, ये लोग रहें सावधान)