-
साल 1931में गुजराती फैमिली में पैदा हुई निरुपा रॉय का असली नाम कोकिला किशोरचंद्र बलसारा था। फिल्मों में आकर उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। (यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी को कभी इन एक्टर्स ने भी किया था प्रपोज़, जानिए किसके हैं अब कितने बच्चे )
-
1946 में निरूपा ने न्यूजपेपर में ऐड देखकर अपना प्रोफाइल गुजाराती फिल्म के लिए भेजा था और वह पसंद भी कर ली गई थीं। गुजाराती फिल्मों में उनकी पहचान बन चुकी थी, लेकिन मात्र 15 साल की उम्र में ही उनकी शादी हो गई।(यह भी पढ़ें– प्रेग्नेंसी के सवाल पर जब बौखला गई थी अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस, कहा था- मैं बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हूं)
-
कमल रॉय एक सरकारी कर्मचारी थे और उनसे शादी के बाद वह मुंबई आ गई। बता दें कि शादी के दो साल बाद ही वह मां भी बन गईं। 17 साल की उम्र तक वह दो बच्चों की मां बन चुकी थीं।(यह भी पढ़ें– सनी देओल के साथ कभी रहा था इन अभिनेत्रियों का अफेयर, जानिए इन एक्ट्रेसेस के हैं कितने बच्चे )
-
करियर की शुरुआत में कई फिल्मों में निरूपा देवी का किरदार करती रहीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें मां के रोल ऑफर होने लगे थे। ( यह भी पढ़ें– लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी )
-
बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्मों सबसे ज्यादा वह मां का किरदार की थीं। इसके अलावा वह उस समय लगभग सभी लीड एक्टर्स की मां का किरदार कर चुकी थीं। ( यह भी पढ़ें– शादीशुदा मर्दों से शादी कर मिला पत्नी का दर्जा, लेकिन नहीं मिला मां बनने का सुख )
-
निरूपा ने करियर में ढाई सौ के आस पास फिल्में की हैं उन्हें 2004 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिला। बता दें कि 13 अक्टूबर 2004 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी और वह उस समय 72 साल की थीं।
-
(All Photos: Social Media)