-
हेमा मालिनी (Hema Malini,) मनोज कुमार (Manoj Kumar) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म क्रांति (Kranti) में लीड रोल में थीं, इस फिल्म में बनने के दौरान ही हेमा ने धर्मेंद्र (Dharmendra) से साल 1980 में शादी की थी और इसका पता तब इंडस्ट्री में किसी को नहीं था। शादी के बाद हेमा मालिनी शूटिंग पर चली आई थीं।
-
मनोज कुमार के साथ उस दिन हेमा का वो सीन था जिमसें उन्हें सफेद साड़ी पहनना था, लेकिन हेमा इसे पहनने से इनकार कर दीं। इसे भी पढ़ें-हेमा मालिनी से जुदाई की बात सुनकर जब रो पड़े थे धर्मेंद्र, ईशा देओल ने बहलाया था पापा का मन
-
हेमा ने मनोज कुमार से कहा कि ये सीन किसी और दिन शूट कर लिया जाए। वह सफेद साड़ी पहनने का सीन कर सकेंगी। इसे भी पढ़ें-
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से कभी नहीं पूछा- कहां थे, क्यों देर हुई? वजह बता इमोशनल हो गई थीं एक्ट्रेस -
मनोज कुमार को हेमा की ये बात समझ नहीं और उन्होंने कहा कि सीन की पूरी तैयारी हो चुकी है और वह केवल एक साड़ी के लिए शूट कैंसिल कर रही हैं। वह नाराज हो गए, लेकिन हेमा अड़ी रहीं।
-
एक इंटरव्यू में हेमा ने बताया था कि उस दिन सफेद साड़ी केवल इसलिए नहीं पहनना चाहती थीं, क्योंकि उनकी शादी उसी दिन हुई थी। ये बात मनोज कुमार को नहीं पता थी।
-
बस इस बात से मनोज इतना नाराज हुए कि हेमा को पूरे दिन सेट पर बिठाए रखा, लेकिन उनका कोई सीन शूट नहीं किया। इसे भी पढ़ें-
जब हेमा मालिनी को सोने से लगने लगा था डर, अपने ही घर में महसूस होती थी निगेटिविटी -
हेमा को लगा कि शायद कुछ देर बात उनका कोई दूसरा सीन शूट हो जाएगा और इस कारण वह भी बैठी नहीं, लेकिन पूरे दिन उनका कोई शूट नहीं हुआ। इसे भी पढ़ें- पहली बार हेमा मालिनी को देखकर धर्मेंद्र ने शशि कपूर से कही थी ये बात, एक्ट्रेस सुनकर गई थीं शरमा
-
Photos: Social Media
