-
Aamir Khan Reena Dutta, Hrithik Roshan-Suzanne Khan, Malaika Arora- Arbaaz Khan, Pooja Bhatt- Manish Makhija, Arjun Rampal- Meher Jessia : बॉलीवुड में शादी और तलाक दोनों ही बहुत कॉमन है, लेकिन एक चीज यहां अपवाद स्वरूप देखने को भी मिलती है। वह यह कि तलाक के बाद भी कुछ स्टार के संबंध अपने एक्स वाइफ या हसबैंड से बहुत अच्छे हैं। भले ही तलाक के दौरान इनके संबंधों में खटास आई थी, लेकिन बाद में इनके रिलेशन बेहतर हो गए। किसी ने अपने बच्चों के लिए थे किसी ने संबंधों में आई कड़वाहट को भूला कर वापस से दोस्ताना रवैया अपना लिया। तो चलिए आज आपको ऐसे ही बॉलीवुड कपल से मिलाएं, जो तलाक के बाद भी अपने एक्स के दोस्त हैं।
-
इस लिस्ट में पहला नाम पूजा भट्ट और उनके एक्स हसबैंड वीजे मनीष मखीजा का आता है। इस कपल ने लम्बे समय के अफेयर के बाद शादी की थी, लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के समय बहुत विवाद हुआ था, लेकिन अब ये कपल कड़वाहट को भुला कर दोस्त बन गया है।(<a href=" Twinkle Khanna Kareena Kapoor Katrina Kaif Arjun Kapoor Malaika Arora and these stars parents had divorced in childhood some had depression/">बचपन में इन स्टार्स के पैरेंट्स का हो गया था तलाक, किसी को डिप्रेशन तो किसी को समाज से पड़ा था लड़ना</a> )
-
ऋतिक रोशन और सुजैन खान भी उन एक्स हसबैंड-वाइफ की लिस्ट में शामिल हैं जो तलाक के बाद भी दोस्त हैं। दोनों ने अपने बच्चों के लिए अपने रिश्ते को सहज बनाए रखा है। लॉकडाउन सुजैन खान भी अपने बच्चों संग क्वालिटी टाइम बिताने के लिए ऋतिक के घर पर रहने के लिए चली आई थीं। दोनों साथ में छुट्टियां भी बच्चों के साथ मनाते हैं।
-
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने जब शादी के 21 साल बाद तलाक लेने का फैसला लिया था, लेकिन इस कपल ने भी अपनी बेटियों के लिए रिश्ते में कड़वाहट नहीं आने दी। अर्जुन और मेहर साथ में मिलकर बच्चों के हित में छोटे-बड़े फैसले लेते हैं।(<a href=" Malaika Arora Hrithik Roshan Saif Ali Khan and These Stra love marriage also ended after controversy and divorce "> विवाद और तलाक के बाद खत्म हुई थी इन 5 फेमस बॉलीवुड स्टार्स की लव मैरिज
-
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक के समय भी दोनों के बीच मतभेद को लेकर मीडिया में बहुत कुछ लिखा गया था, लेकिन इस कपल ने भी अपने बेटे के लिए अपने संबंधों में कड़वाहट नहीं आने दिया। भले ही मलाइका और अरबाज अब साथ नहीं हों लेकिन वह अभी भी अपने बेटे के लिए एक परफेक्ट पैरेंट्स हैं।
-
भले ही आमिर खान और रीना दत्ता 16 साल तक शादीशुदा जीवन में रहने के बाद अलग हो गए थे, लेकिन आमिर का अपने एक्स वाइफ रीना के साथ बहुत अच्छा संबंध है। आमिर ही नहीं किरण राव का भी रीना से दोस्ताना संबंध है। आमिर और रीना ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश के लिए अपने सबंधों में कभी भी कोई कड़वाहट को जगह नहीं दी। आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में खुद इस बात को स्वीकारा किया था कि वह और रीना आज भी पहले जैसे अच्छे दोस्त हैं। बता दें कि आज भी आमिर रीना का बर्थडे उनके साथ ही मनाते हैं। (All Photos: Social Media)