-
करवा चौथ का त्योहार हर विवाहित महिला के लिए बेहद खास होता है। यह दिन केवल व्रत, पूजा और चांद का इंतज़ार करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पति-पत्नी के बीच प्रेम, विश्वास और समर्पण का प्रतीक भी है। ऐसे में अगर आप इस करवा चौथ पर अपनी पत्नी को खुश करना चाहते हैं, तो उन्हें कोई ऐसा तोहफा दें जो उनके चेहरे पर मुस्कान और दिल में प्यार भर दे। चलिए जानते हैं कुछ दिल को छू जाने वाले करवा चौथ गिफ्ट आइडियाज, जो आपके रिश्ते को और भी खूबसूरत बना देंगे। (Express Archive Photo)
-
ज्वेलरी और एक्सेसरीज
किसी भी महिला की खुशी उसकी ज्वेलरी बॉक्स में छिपी होती है। अगर आप अपनी पत्नी को इस करवा चौथ पर खास महसूस कराना चाहते हैं, तो उन्हें एक सुंदर ज्वेलरी गिफ्ट करें। चाहे वो एक नाजुक पेंडेंट हो, स्टाइलिश ब्रेसलेट या खूबसूरत इयररिंग्स — ये सब उनके दिल को छू लेंगे। कोशिश करें कि डिजाइन ऐसा हो जो उनके स्टाइल और पर्सनालिटी से मेल खाता हो। (Photo Source: Pexels) -
ब्यूटी और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स
अगर आपकी पत्नी को खुद का ख्याल रखना पसंद है, तो ब्यूटी या स्किनकेयर गिफ्ट्स उनके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। उनकी पसंदीदा ब्रांड की लिपस्टिक, फेस मास्क, बॉडी लोशन या परफ्यूम देकर आप उन्हें बता सकते हैं कि आप उनकी छोटी-छोटी पसंदों का भी ध्यान रखते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: करवा चौथ पर लाना चाहती हैं अपने चेहरे पर ग्लो तो आज से ही शुरू कर दें ये स्किन केयर रूटीन) -
फूलों का गुलदस्ता
कभी-कभी एक छोटा-सा गेस्चर भी बहुत कुछ कह जाता है। सुबह-सुबह अपनी पत्नी को उनके पसंदीदा फूलों का गुलदस्ता देकर सरप्राइज करें। गुलाब, लिली या ऑर्किड जैसे खूबसूरत फूल आपकी भावनाओं को बिना शब्दों के व्यक्त कर देंगे। (Photo Source: Pexels) -
चॉकलेट और मिठाई
करवा चौथ का त्योहार मिठास और प्रेम से भरा होता है। ऐसे में अपनी पत्नी को उनकी पसंदीदा चॉकलेट्स या मिठाई गिफ्ट करें। अगर चाहें तो साथ में एक प्यारा-सा नोट भी दें, जिससे वो जान सकें कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: करवा चौथ 2025: सरगी में जरूर करें इन चीजों को शामिल, प्यास और थकान रहेगी कोसों दूर, पूरे दिन नहीं लगेगी भूख) -
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स
प्यार का सबसे सुंदर रूप होता है सोच कर दिया गया गिफ्ट। आप कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम, नाम वाला मग, कुशन या कोई मैसेज कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स आपकी भावनाओं को और गहराई से व्यक्त करते हैं और रिश्ते में एक नया रंग भर देते हैं। (Photo Source: Pexels) -
खूबसूरत साड़ी
साड़ी हर भारतीय महिला की शान होती है। इस करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को एक आकर्षक साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। यह ट्रेडिशनल तोहफा उन्हें न केवल खुश करेगा बल्कि इस दिन को उनके लिए यादगार भी बना देगा। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: करवाचौथ 2025: चांद को जल देते समय बोलना चाहिए ये मंत्र, जानिए सही विधि) -
हैंडमेड नोट या कार्ड
डिजिटल जमाने में एक हाथ से लिखा हुआ प्यार भरा नोट सबसे अनमोल तोहफा होता है। अपने दिल की बातें कागज पर उतारें और उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितनी खास हैं। यह गिफ्ट भले ही महंगा न हो, लेकिन इसका असर सबसे ज्यादा होगा। (Photo Source: Pexels) -
स्टाइलिश हैंडबैग
अगर आपकी पत्नी को फैशन और एक्सेसरीज पसंद हैं, तो हैंडबैग एक शानदार गिफ्ट आइडिया है। आप उनकी पसंद के ब्रांड और रंग का चयन कर सकते हैं। यह न केवल स्टाइलिश गिफ्ट है, बल्कि उनकी रोजमर्रा की जरूरतों में भी काम आएगा। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवा फेरते समय क्या बोलते हैं? अकेले कर रही हैं करवाचौथ तो किसके साथ करें इसकी अदला-बदली)
