-
एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का हाल ही में सॉन्ग ‘माशूका’ (Mashooka Song) रिलीज हुआ है। एक्ट्रेस ने पिछले साल तब अपने फैंस को चौंका दिया था जब उन्होंने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी (Jacky Bhagnani) संग अपने रिलेशनशिप (Rakul and Jacky Relationship) की घोषणा की थी। हालांकि बेहद कम लोगों को ही पता है कि दोनों की लव स्टोरी (Rakul Preet and Jacky Bhagnani Love Story) की शुरुआत कैसे हुई थी।
-
अब एक इंटरव्यू में रकुलप्रीत सिंह ने बताया है कि प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग उनकी मुलाकात कैसे हुई और कैसे रिलेशनशिप में आए।
-
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में रकुल ने कहा कि जैकी और मैं पड़ोसी थे लेकिन हमारे बीच कभी बात नहीं हुई थी।
-
रकुल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कॉमन दोस्तों के जरिए हमारे बीच बातचीत शुरू हुई थी और फिर मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था। (यह भी पढ़ें: हेलो से शुरू हुई थी रजनीकांत की बेटी संग लव स्टोरी, 18 साल बाद तलाक ले जुदा कर ली थी राहें)
-
करीब तीन से चार महीने तक हम साथ में मस्ती करते थे, घूमते थे और दोनों एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल महसूस करते थे।
-
जब हमें लगा कि हम दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं तो हमने अपने रिश्ते को नाम देने के बारे में सोचा। (यह भी पढ़ें: मीका का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी कभी इस एक्टर को करती थीं डेट, इस तरह हुआ था ब्रेकअप)
-
सबकुछ सोचने-समझने के बाद हम दोनों ने अपने रिलेशनशिप की घोषणा की। रकुल ने कहा कि इस वक्त हम अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं। (All Photos: Rakul Preet Singh and Jacky Bhagnani Instagram)
