-
ऑयली स्किन पर क्या लगाना चाहिए: ऑयली स्किन वाले लोग कई अलग-अलग कारणों से परेशान रहते हैं। सबसे पहले तो स्किन पोर्स के ब्लॉक होने की वजह से स्किन में बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं और फिर इससे एक्ने की समस्या होने लगती है। ऐसी स्थिति में जरूरी ये है कि आप ऑयली स्किन के कारगर चीजों का इस्तेमाल करें। जैसे एलोवेरा। एलोवेरा ऑयली स्किन (aloevera for oily skin) को अंदर से साफ करने वाला है और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो कि स्किन को पूरी तरह से साफ कर सकता है। (P.C. Pixabay)
-
खीरा ऑयली स्किन की समस्या को कम करने में (cucumber for oily skin) मददगार है। खीरा एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो कि त्वचा के पोर्स को खोलता है, सीबम को कम करता है और स्किन की समस्याओं को कम करने में मददगार है। (P.C. Freepik)
-
ऑयली स्किन के लिए आप शहद (honey for oily skin) का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन पोर्स को अंदर से साफ करने के साथ सीबम को कम करने में मददगार है। ये एंटीबैक्टीरियल भी है जो कि चेहरे में एक्ने को कम करने और फिर त्वचा की समस्या से बचाव में मददगार है। (P.C. Pixabay)
-
ऑयली स्किन के लिए आप लेमनग्रास का इस्तेमाल (lemongrass for oily skin)कर सकते हैं। ये स्किन पोर्स को खोलता है और ये सीबम प्रोडक्शन को रोकता है जिससे एक्ने की समस्या कम होती है। तो एक्ने में लेमनग्रास को पीस लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। (P.C. Freepik)
-
नींबू और अंडे का ये स्किन मास्क (lemon egg white for oily skin) स्किन की कई समस्याओं से लड़ने में मददगार है। ये त्वचा में एक्ने को कम करता है और सीबम प्रोडक्शन को रोकने में मददगार है। (P.C. Freepik)
-
ऑयली स्किन के लिए आप राइस वॉटर (Rice water oily skin) का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये राइस वॉटर स्किन पोर्स में जमा गंदगी को डिटॉक्स करने में मददगार है। साथ ही त्वचा के लिए ये एक बेहतरीन स्क्रबर की तरह काम करता है। (P.C. Freepik)
-
कच्चा दूध ऑयली स्किन (raw milk for oily skin) को कम करने में मददगार है। ये त्वचा के लिए एक असाधारण टोनर के रूप में काम करता है। यह चेहरे की मांसपेशियों को टोन करके और उसकी लोच में सुधार करके त्वचा की मदद करता है। (P.C. Freepik)
