-
Lalit Modi-Sushmita Sen: बिजनेसमैन और आईपीएल (IPL) के फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। 14 जुलाई को ललित मोदी ने ट्विटर पर पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन संग तस्वीरें शेयर कर बताया कि दोनों एक-दूसरे को डेट (Lalit Modi and Sushmita Sen Dating) कर रहे हैं। जिस तरह उनकी इस खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया है, ठीक उसी तरह उनकी पहली लव स्टोरी भी सभी को हैरान करने वाली थी।
-
दरअसल ललित मोदी ने साल 1991 में मीनल संग शादी की थी। हालांकि ललित ने मीनल को उससे पहले प्रपोज किया था लेकिन मीनल ने उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था।
-
कहा जाता है कि मीनल ललित मोदी का मां की अच्छी दोस्त थीं। ललित और मीनल के बीच करीब 11 साल का अंतर था। मीनल ललित से 11 साल बड़ी थीं।
-
मीनल ललित के प्रपोजल से नाराज हो गई थीं और उसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने नाइजीरिया के बिजनेसमैन जैक सागरानी से शादी कर ली थी। (यह भी पढ़ें: पति पर धोखे का आरोप लगा तलाक ले चुकी हैं सारा खान, अब पायलट को डेट कर रही हैं ‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस)
-
इसके बाद ललित और मीनल की बातचीत बिल्कुल बंद हो गई लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही मीनल का तलाक हो गया।
-
तलाक के बाद मीनल और ललित के बीच बातचीत दोबारा शुरू हुई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। ललित ने अपनी दादी दयावती मोदी को दोनों की शादी के लिए मना लिया और अपने पक्ष में कर लिया। (यह भी पढ़ें: एक दशक की पहचान के बाद विद्युत जामवाल और नंदिता मेहतानी को हुआ था प्यार, अब शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में कपल)
-
इसके बाद दोनों ने 1991 में शादी रचा ली लेकिन 2018 में मीनल मोदी की मौत हो गई। कहा गया कि कैंसर की वजह से उनकी मौत हुई।
-
मीनल मोदी की पहली शादी से बेटी करीमा सागरानी थी जिसे ललित मोदी ने अपना लिया। बाद में दोनों के घर बेटी आलिया और बेटे रुचिर का जन्म हुआ। (All Photos: Lalit Modi Instagram)