-
Krishnadasi fame Preeti Talreja accused husband converting allegations: टीवी की एक चर्चित शो कृष्णदासी की एक्ट्रेस प्रीति तलरेजा लव मैरिज कर कई मुसीबतों में घिर गई थीं। मुस्लिम से शादी करने वाली प्रीति ने पति पर धर्म परिर्वतन करने का दबाव बनने के साथ ही मारपीट का भी इल्जाम लगाया था। प्रीति ने अपने पति के खिलाफ कई और राज खोले थे, जो उन्हें शादी से पहले पता ही नहीं थे। आइए जाने प्रीति की शादी से जुड़ा ये मामला क्या था।
-
टीवी इंडस्ट्री जानी मानी एक्ट्रेस प्रीति तलरेजा ने अपने पति अभिजीत पेटकर के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई करवाते हुए कहा था कि वह हिंदू बनकर उनसे प्यार किया था।( इन मुस्लिम एक्ट्रेसेस ने डेब्यू से पहले बदल लिया था अपना नाम, हिंदू से शादी के बाद छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री )
-
प्रीति का आरोप था कि अभिजीत ने अपनी पहचान छुपाई थी। प्रीति ने बताया कि शादी के समय वह मस्जिद में उनके साथ निकाह पढ़ा था। ( इन हिंदू-मुस्लिम स्टार्स के बच्चों ने धर्म के सवाल पर दिया था कुछ ऐसा जवाब, हो गई थी सबकी बोलती बंद )
-
प्रीति का कहना था कि अभिजीत पेटकर नाम जिम ओन था और तीन साल से दोनों रिलेशन में थे और उसके बाद उन्होंने उससे शादी की थी। ( इन एक्टर्स को हुआ था मुस्लिम सेलेब्स से प्यार, किसी की दूसरी तो किसी की बन गईं ये तीसरी पत्नी )
-
प्रीति ने पुलिस को बताया था कि अभिजीत का नाम हिंदू है, लेकिन वह मुस्लिम है। दोनों की शादी मस्जिद में हुई थी। मुस्लिम लॉ के तहत मस्जिद से उन्हें सर्टिफिकेट भी नहीं दिया गया था( हिंदू से राजेश खन्ना की इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने की है शादी, पति के विवाहेतर संबंध पर कहा था कुछ ऐसा कि सुनकर रह जाएंगे दंग )
-
प्रीति का आरोप है कि अब उनका पति धर्म बदलने के नाम पर उनके साथ जबरदस्ती करने के साथ ही उनके साथ मारपीट करने लगा था। ( बेटे-बेटी के लिए इन पॉलिटिशियन्स ने तोड़ी धर्म की दीवार, किसी के हिंदू तो किसी के मुस्लिम हैं बहू-दामाद )
-
बता दें कि प्रीति ने अपने पति के खिलाफ खड़कपाड़ा कल्याण पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही ट्विटर पर महाराष्ट्र सरकार, पुलिस, पीएमओ आदि को टैग कर मदद की मांग की थी। ( शादी के 9 साल बाद ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस ने पति पर किया था मारपीट का केस, बाहर जाने से भी लगी थी डरने )
-
प्रीति ने बताया था कि उसका पति अभिजीत ने उन्हें बताया था कि वह मुस्लिम हैं, लेकिन धर्म परिवर्तन का कोई भी दस्तावेज उसके पास नहीं है। वह अभी भी लीगल डॉक्यूमेंट्स में अपना नाम अभिजीत पेटकर ही लिखता है। (All Photos: Social Media)