-
देश के पीएम को हर महीने लाखों रुपये सैलरी मिलती है। इस सैलेरी में कई भत्ते भी शामिल होते हैं। बावजूद इसके खास बात ये है कि पीएम की जेब हमेशा ही खाली रहती है।
-
इंडिया टुडे को 13 सितंबर 2020 को दिए एक इंटरव्यू में मोदी ने बताया था कि उनकी जेब में आज भी एक रुपये तक नहीं होते हैं।
-
मोदी का कहना था कि 35 साल तक वह भिक्षा मांग कर खाना खाते थे।
-
मोदी ने पैसे न रखने पर एक किस्सा भी सुनाया था कि एक बार वह कहीं गए थे और रेलवे स्टेशन पर उन्हें रिसीव करने वाला भी नहीं पहुंचा था।
-
मोदी का कहना था कि उनके पास रुपये भी नहीं थे कि वह जहां जाना था वहां जा सकें। कई घंटों स्टेशन पर ही बैठेने के बाद उन्हें लेने जब कोई आया तो वह राहत महसूस किए थे।
-
मोदी का कहना था कि उनकी मां जो भी उन्हें रुपये देती हैं वह भी वह रिलीफ फंड में डाल देते हैं।
-
पीएम ने बताया कि जब वह आरएसएस के शाखा में थे तब वह लोगों को चाय बना कर पिलाया करते थे।
-
Photos: PTI