-
हेमा मालिनी के भाई रघुनाथ की बेटी हैं मधु। मधु का पूरा नाम मधुबाला था, लेकिन फिल्मों में एंट्री करते समय उन्होंने अपना नाम मधु कर रख लिया था। हेमा मालिनी की भतीजी होने का मधु को कभी फायदा नहीं मिला। यही कारण था कि एक बार फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ दिया और शादी कर ली। शादी के बाद मधु जूही चावला की भी रिश्तेदार बन गई हैं।
-
अजय देवगन की डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ में उनकी पहली हीरोइन रहीं मधु शाह मूल रूप से तमिलियन हैं।
-
एक इंटरव्यू के दौरान मधु ने बताया था कि उनके साथ इंडस्ट्री ने क्या दोहरा रवैया अपनाया था। मधु ने बताया था कि महज 4 दिन की शूटिंग के बाद ही उन्हें उनकी पहली फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था।
-
मधु का कहना था कि 4 दिन तक शूटिंग करने के बाद बिना बताएं प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने उन्हें जब फिल्म से बाहर किया तो उनको गहरा झटका लगा था।
-
इस बात से मधु इतनी दुखी थीं कि रात-रात भर वह रोती रहती थी। मधु का कहना था कि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने उन्हें निकालने से पहले बताया तक नहीं। उन्हें ये बात तब पता चली, जब खबर अखबार में छपी कि वह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।
-
मधु शाह ने साल 1999 में बिजनेसमैन आनंद शाह से शादी की थी। आनंद शाह, जूही चावला के पति व बिजनेसमैन जय मेहता के कजिन हैं। इस लिहाज से मधु और जूही एक-दूसरे की देवरानी जेठानी हैं।
-
मधु शाह और उनके पति आनंद शाह दो बेटियों अमेया और कीया शाह के पेरेंट्स हैं।
-
एक समय पति आनंद शाह का बिजनेस फेल हो गया था और वो कर्जे में डूब गए थे, तब एक्ट्रेस ने अपने परिवार का आलीशान घर 100 करोड़ रुपए में बेचकर कर्ज चुका दिया था।
-
इसके बाद मधु ने छोटे पर्दे पर वापसी की थी। उन्हें सीरियल ‘आरंभ’ में देखा गया था। (Photos: Social Media)
