-
बॉलीवुड में ऐसा कम ही सुनने को मिलता है कि दो टॉप एक्ट्रेस जो एक ही फिल्म में काम कर रही हों वो बेस्ट फ्रेंड भी हों। यहां आपको कुछ ऐसी बेस्ट फ्रेंड्स से मिलवाने जा रहे हैं जिनके बीच हेल्दी कॉम्प्टिशन होने के साथ ही बहुत गहरी दोस्ती भी है। जब भी चिल आउट या हैंगाआट की बात आती है ये एक्ट्रेसेस अपनी इन्हीं दोस्तों के साथ नजर आती हैं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का वैसे तो गर्ल गैंग भी है, लेकिन बेस्ट फ्रेंड की बात करें तो अमृता अरोड़ा उनकी खास दोस्त हैं। दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं।
-
सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिस की दोस्ती भी इंडस्ट्री में मशहूर है। जैकलीन कई इंटरव्यू में ये बता चुकी हैं कि इंडस्ट्री में जब वो नई थीं तो सोनम कपूर की दोस्ती से उन्हें काफी स्पोर्ट मिला था।
-
दीपिका पादुकोण की बेस्ट फ्रेंड एक्ट्रेस आहना गोस्वामी ही हैं। दीपिका पादुकोण एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो जब कहीं बाहर से मुम्बई वापस लौटती हैं तो वो सबसे पहले आहना को ही कॉल करती हैं। इतना ही नहीं, दीपिका के ब्रेकअप के समय और उनकी लाइफ के हर अच्छे और बुरे पल में हमेशा आहना ने उनका पूरा साथ दिया था।
-
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल और मिस्ट्रीगर्ल की दोस्ती भी इंडस्ट्री में बहुत जानी जाती हैं। मुकेश अग्रवाल से शादी करने के बाद रेखा सीधे हेमा के घर उनका आशीर्वाद लेने गईं थी।
-
बॉलीवुड की वेटेरेन एक्ट्रेस वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन बेस्ट फ्रेंड हैं। तीना ही एक्ट्रेसेस अपनी हर प्लानिग चाहे वह घूमने की हो या शॉपिंग की साथ ही करती हैं।
-
माला सिन्हा, सायरा बानो और साधना भी बहुत अच्छी दोस्ता मानी जाती थीं, हालांकि उनकी ये तिकड़ी दोस्ती साधना के गुजरने के बाद टूट गई थी, लेकिन अब भी माला और सायरा बानो एक-दूसरे की अच्छी दोस्त हैं।
-
कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी बेहद पक्की दोस्ती हैं। दोनों साथ में टाइम स्पेंड करने से कर चिलआउट करते तक साथ रहती हैं। Photos: Social Media