-
Navjot Singh Sidhu And Archana Puran Singh: नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद से सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह कुर्सी पर खतरे के बादल मंडराने से जुड़े मीम्स छा गए हैं। साल 2019 में सिद्धू के शो छोड़ने के बाद अर्चना ने उनकी गद्दी संभाली थी, तो अब लोगों को ये लगने लगा हैं कि पंजाब की कुर्सी छोड़ अब सिद्धू कपिल की कुर्सी पर कब्जा जरूर जमाएंगे। कुर्सी के इस खेल पर अर्चना ने दैनिक भास्कर से क्या कुछ कहा चलिए जानें।
-
सिद्धू की जगह कुुर्सी कैसे मिली इस पर अर्चना ने बताया कि सिद्धू पंजाब में बिजी थे। वो नहीं आ सकते थे तो उन्हें अप्रोच किया गया था और वह ऑफर एक्सेप्ट कर लीं।
-
अर्चना ने बताया कि फिर एक साल बाद उन्हें वापस बुलाकर जजिंग के लिए केवल दो एपिसोड दिए गए थे। उस वक्त चैनल का सिद्धू से कुछ विवाद था।
-
अर्चना का कहना था कि शायद पुलवामा अटैक को लेकर सिद्धु के बयान से विवाद चल रहा था। बहरहाल,बाद में मुझे ही जज की कुर्सी सौंप दी गई।
-
सिद्धू से रिप्लेस करने पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो इसमें फेयर या अनफेयर की बात नहीं है। जितना वक्त और एपिसोड मेरे लिए ऊपरवाले ने लिखा है, कुर्सी पर, उसे न आप, न मैं, न कोई पॉलिटिक्स या पॉलिटिकल पार्टी नहीं छीन सकती है।
-
अर्चना का कहना था कि वह दो साल अगर ‘द कपिल शर्मा शो’ में निकाल दी हैं तो इसका मतलब ये थोड़ी न है कि वह रिप्लेस नहीं हो सकतीं? यह सरकारी नौकरी तो है नहीं कि साठ सालों तक मुझे कोई निकाल नहीं सकता।
-
Photos: Social Media