-
बॉलीवुड में आने से पहले कुछ स्टार्स ने बच्चे संभालने से लेकर होटल में कुकिंग करने तक का काम किया है। इन स्टार ने काम को भी छोटा या बड़ा नहीं माना था। बस अपने लक्ष्य को पाने के लिए यह कभी हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे थे।
-
बोमन ईरानी बॉलीवुड में आने से पहले मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में वेटर थे। इसके साथ ही वह वहां रूम सर्विस स्टाफ का भी काम संभालते थे। इसके अलावा वह अपनी मां की बेकरी चलाने में भी मदद करते थे।
-
आयुष्मान खुराना फिल्मों में आने से पहले रेडियो जॉकी का काम करते थे।
-
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में आने से पहले एक प्री-स्कूल में टीचर की नौकरी करती थीं, जहां वह बच्चों को ABCD और 1234 सिखाने से लेकर उनके डायपर्स तक चेंज करती थीं।
-
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह इंजीनियर तो थे ही, लेकिन बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए वह बैक ग्राउंड डांसर भी बने थे।
-
आर माधवन एक्टर बनने से पहले पब्लिक स्पीकिंग ट्रेनर थे।
-
एक्टर पंकज त्रिपाठी कभी होटल में बावर्ची की नौकरी करते थे। पटना के होटल मौर्य में दो साल तक एक बावर्ची के तौर पर काम किया था। उस दौर में वह सुबह एक्टिंग के लिए जाते थे और रात में होटल में जॉब करते थे।
-
जैकलिन ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की थी और मॉडलिंग और एक्टिंग में आने से पहले श्रीलंका में टीवी रिपोर्टर के तौर पर काम करती थीं।
-
भूमि पेडनेकर एक्टिंग में आने से पहले यशराज प्रोडक्शनस में कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के अंडर जॉब किया करती थीं। Photos: Social Media
