-
खान सर का नाम भला कौन नहीं जानता है। खान से देश के मशहूर अध्यापकों में से एक हैं जो अपने पढ़ाने के अंदाज और दरियादिली के लिए मशहूर हैं। खान सर के लाखों-करोड़ों बच्चे फैन हैं। वह न सिर्फ पढ़ाने बल्कि अपने मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी मशहूर हैं। पढ़ाने के ही दौरान वह कई ऐसी बातें कह जाते हैं जिसे हर लड़कों को याद रखना चाहिए। (Photo: @Khan Global Studies/X)
-
खान सर का एक वीडियो है जिसमें उन्होंने बताया कि कोई भी फैसला लेते वक्त ध्यान में क्या रखना चाहिए और ऐसा क्या करें कि दुनिया आपको याद रखे। (Photo: @Khan Global Studies/X)
-
1- खान सर के अनुसार किसी और से इंफ्लूएंस होकर लिया गया फैसला कभी सही नहीं होता है। (Photo: @Khan Global Studies/X)
-
2- चाहे छोटा हो या बड़ा फैसला हमेशा खुद का होना चाहिए। (Photo: @Khan Global Studies/X)
-
3- खान सर के अनुसार हर किसी को ऊपर वाले ने खाली हाथ नहीं भेजा है। हर किसी के अंदर कोई न कोई प्रतिभा जरूर होती है। बस पहचानने की देरी है। (Photo: @Khan Global Studies/X)
-
4- खान सर का कहना है कि खाली हाथ आए थे लेकिन खाली हाथ जाना नहीं है। देश का रीढ़ चुका कर जाना है, कुछ न कुछ देकर जाना है। अच्छे सिद्धांत और कर्म को देकर जाना है जिससे दुनिया आपको याद रखेगी। (Photo: @Khan Global Studies/X)
-
5- आपकी सफलता इसी पर निर्भर करती है कि अपने काम को कितनी ईमानदारी से और कितना लगन से करते हैं। (Photo: @Khan Global Studies/X)
-
6- किसी भी काम को अगर समय नहीं देंगे तो कभी सफल नहीं होंगे। (Photo: @Khan Global Studies/X)
-
7- खान सर के अनुसार जो काम शुरू करना है उसके लिए इंतजार नहीं करना चाहिए। जिस वक्त दिमाग में आया है उसी दौरान शुरू कर दें। क्योंकि, अक्ल बादाम खाने से नहीं ठोकर खाने से आती है। (Photo: @Khan Global Studies/X) जीवन में जब भी आए मुसीबत तो याद कर लें खान सर की यह दस बातें