-
करवा चौथ का दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। करवा चौथ के दिन थाली का भी काफी खास महत्व होता है। पूजा के लिए थाली में सिंदूर, रोली, जल और सूखे मेवे रखे जाते हैं। साथ ही मिट्टी के दीये और तरह-तरह की मिठाइयां भी रखी जाती हैं। ऐसे में यहां पर कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाली थालियों की तस्वीरें साझा की गई है जिन्हें आप इस करवा चौथ मार्केट से खरीद सकती हैं। (Photo: Pinterest) करवा चौथ के दिन ट्राई करें ये 9 फेस स्क्रब, मिनटों में दूर होगी डेड स्किन और चमचमा उठेगा चेहरा
-
1- करवा चौथ के दिन ये थाली भी खरीद सकती हैं। (Photo: Pinterest)
-
2- ये ट्रेंडी थाली इस करवा चौथ पर खरीद सकती हैं। (Photo: Pinterest)
-
3- ये थाली भी करवा चौथ के दिन आपके हाथों में काफी सुंदर लगेगी। (Photo: Pinterest) करवा चौथ के दिन कलर का भी है खास महत्व, इन रंगों के कपड़े नहीं पहनने चाहिए
-
4- सिंपल डिजाइन में थाली देख रही हैं तो ये आपको पसंद आ सकती है। (Photo: Pinterest)
-
5- लाल रंग की साड़ी के साथ ये थाली डिजाइन खूब जचेगा। (Photo: Pinterest)
-
6- करवा चौथ के लिए ये थाली भी खरीद सकती हैं। (Photo: Pinterest) पहली बार रखने जा रही हैं करवा चौथ का व्रत तो रखें इन बातों का ध्यान?
-
7- इस करवा चौथ पर ये गोटा पट्टी डिजाइन वाली थाली ट्राई कर सकती हैं। (Photo: Pinterest)
-
8- करवा चौथ के दिन अगर आप लाल रंग की साड़ी या सूट पहनने वाली हैं तो ये पर्ल डिजाइन वाली थाली खरीद सकती हैं। (Photo: Pinterest)
-
9- ये थाली भी करवा चौथ के दिन आपके हाथों में काफी सुंदर लगेगी। (Photo: Pinterest) पुरानी मेहंदी डिजाइन से हो गई हैं बोर तो अब ट्राई करें बिल्कुल लेटेस्ट, हाथों को देख लोग कहेंगे ‘वाह’
