-
मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान (Mlaika Arora-Arbaz Khan) से लेकर करिश्मा कपूर-संजय कपूर (karisma Kapoor- Sanjay Kapur) तक कई फेमस स्टार्स तलाक के बाद भी अपने एक्स-हसबैंड और वाइफ के साथ अधिकतर ही नजर आ जाते हैं। तलाक के बाद दोस्ताना संबंध रखने वाले ये कपल कौन-कौन हैं चलिए जानें।
-
फरहान अख्तर और अधुना भबानी ने साल 2000 में शादी की थी। 2017 में दोनों अलग हो गए। दोनों की दो बेटियां भी हैं लेकिन इन्होंने अपने रिश्ते में कड़वाहट नहीं आने दी।
-
सुजैन खान और ऋतिक रौशन ने साल 2000 में शादी की और 2014 में ये अलग हो गए थे। अपने बेटों के लिए कपल दोस्ताना रवैया कायम रखे हुए है। लॉकडाउन में सुजैन बच्चों के साथ रहने के लिए ऋतिक के घर भी आ गई थीं। कई बार कपल साथ में बच्चों के साथ घूमने भी जाता है।
-
करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक सबसे विवादित तलाक में से एक रहा था, लेकिन अपने बच्चों के लिए दोनों अपने संबंधों की कड़वाहट भूल कर कई बार लंच साथ करते नजर आ चुके हैं। बच्चों के साथ हैंगआउट के लिए कपल साथ होता है।
-
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा भी तलाक के बाद भी दोस्त हैं। दोनों अपने बेटे के लिए कई मौके पर साथ नजर आते हैं।
-
आमिर खान ने रीना दत्ता से तलाक लेकर किरण राव से शादी की थी। अब किरण से भी आमिर का तलाक हो गया है। लेकिन तलाक के बाद भी आमिर का रीना और किरण दोनों के साथ मधुर रिश्ता है।
-
बता दें कि किरण राव और रीना दत्ता भी आपस में दोस्ताना संबंध शेयर करती हैं। Photos: Social Media
