-
बॉलीवुड एक्ट्रेस रही नीना गुप्ता (Neena Gupta) से लेकर पूजा बेदी (Pooja Bedi) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से लेकर अमृता सिंह (Amrita Arora) तक सिंगल मदर रही हैं। महिमा चौधरी (Mahima Choudhary) भी अब इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। तो चलिए देखें उनकी बेटियों संग उनकी कुछ खास तस्वीरें।
-
नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा साल1989 में लिविंग में रहते हुए पैदा हुई थी. नीना ने समाज की परवाह न करते हुए मसाबा को अकेले ही बड़ा किया और सिंगल मदर के साथ मसाबा का रिश्ता बहुत खास रहा है। दोनों मां बेटी से ज्यादा दोस्त रही हैं। दोनों एक दूसरे के कपड़े भी शेयर किया करती हैं।
-
आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से महिमा चौधरी ने साल 2006 शादी की थी, लेकिन साल 2013 में दोनों ने अलग हो गए थे। महिमा से शादी करने के लिए उनके पति बॉबी ने अपनी पहली बीवी को तलाक दिया था। पति से अलग होने के बाद एक्ट्रेस महिमा मुंबई में ही अपनी बेटी अर्याना चौधरी के साथ रहती हैं और उनकी बेटी अब उनकी दोस्त जैसी बन चुकी है।
-
श्वेता और राजा चौधरी की बेटी पलक का जन्म
साल 2000 में हुआ था।श्वेता ने दो शादियां की और दोनों से ही उनका तलाक हो गया। पहली शादी से पलक और दूसरी शादी से उनका बेटा है। पलक अब बड़ी हो गई है और अपनी मां के साथ उनकी बॉडिंग जबरदस्त है। श्वेता ने अपने बच्चों को पिता का सरनेम तक नहीं दिया है। -
करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी और दोनों का साल 2014 में तलाक हो गया था। करिश्मा अपने बेटे और बेटी की सिंगल मदर हैं। समायरा साल 2005 में जन्म ली थी और अब वह अपनी मां की सबसे खास दोस्त बन चुकी है।
-
कबीर बेदी की बेटी और बॉलीवुड सेलिब्रिटी पूजा बेदी की शादी फरहान इब्राहिम से 10 साल चली। दोनों की एक बेटी आलिया और एक बेटा उमर है। तलाक के बाद पूजा ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले की और अब आलिया फिल्मों में डेब्यू भी कर चुकी है। मां संग आलिया का रिश्ता बहुत खास है और पूजा की दूसरी शादी कराने के पीछे पड़ी रहती हैं।
-
अमृता सिंह ने सारा अली खान को 1995 में और इब्राहिम को 2001 में जन्म दिया था और जब साल 2004 में अमृता और सैफ से तलाक हुआ तो वह बच्चों को अकेले दम पर पाली थीं। सारा ने खुद कई बार इंटरव्यू में कहा कि वह सिर्फ मां-बेटी का ही नहीं, बल्कि दोस्ती का रिश्ता भी शेयर करती हैं। Photos: Social Media