-
-
करिश्मा ने बताया था कि जब वह बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं, तभी उनकी मां बबिता ने उन्हें साउथ फिल्म की रीमेक में काम करने को कहा था। इस फिल्म में उनका पसंद किया गया और उसके बाद उनका उनका करियर चल पड़ा थाl (All Photos: Social Media)
-
करीना कपूर ने कहा था कि उनके माता-पिता के बीच दोस्ती का रिश्ता रहा है और ये सबसे प्यारा रिश्ता होता है।
-
करिश्मा और संजय कपूर के तलाक के बाद गंदे आरोप और प्रत्यारोप का जो सिलसिला चला था उससे कपूर परिवार बेहद दुखी था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rift-between-karisma-kapoor-and-ranbir-kapoor-sister-riddhima-kapoor/1739580/ ">तो इस वजह से ‘कपूर सिस्टर्स’ के बीच रही है अनबन! करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड से जुड़े हैं तार </a> )
-
करीना ने कहा था कि ये जरूरी नहीं की शादी के बाद एक छत के नीचे ही रहा जाए। तलाक से बेस्ट ऑप्शन है कि आप अलग-अलग अपने हिसाब से रहे और आपके बीच दोस्ती कायम रहे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-anil-kapoor-said-for-kareena-kapoor-she-asks-for-more-money-than-the-hero/1727764/"> करीना कपूर के लिए जब अनिल कपूर ने कहा था- ये तो हीरो से भी ज्यादा पैसे मांगती है </a> )
-
-
