-
Karan Johar: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स (Bollywood Stars) हैं जो सिंगल पेरेंट (Bollywood Single Parent) हैं यानि की अकेले मां या अकेले पिता ही बच्चों की देखभाल, उनकी परवरिश करते हैं। इन्हीं में से एक हैं फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar)। करण 2017 में सेरोगेसी के जरिए सिंगल पैरेंट बने थे। उनके जुड़वां बच्चे हैं एक बेटी रूही (Karan Johar Daughter Roohi) और बेटा यश (Karan Johar Son Yash) है। दोनों की उम्र पांच साल है। इस तस्वीर में करण जौहर और उनके बच्चों के साथ करण की मां हैं।
-
अब एक इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया है कि जब उन्होंने सिंगल पेरेंट बनने का निर्णय लिया था तो उनके परिचित लोगों का क्या रिएक्शन था।
-
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया कि कई लोगों ने उन्होंने सिंगल पेरेंट न बनने की सलाह दी थी।
-
लेकिन उन्होंने लोगों की बात नहीं मानी। करण ने कहा कि मैंने सिर्फ अपने दिल की बात सुनी और सिंगल पेरेंट बनने को राजी हो गया। (यह भी पढ़ें: काम पाने के लिए रेस्त्रां और क्लब में फिल्ममेकर्स का पीछा करते थे रणवीर सिंह, यूं मिला पहला मौका)
-
करण ने कहा कि जो लोग मुझे सिंगल पेरेंट बनने से मना करते थे उन्हें यह लगता था कि मेरे पास काम ज्यादा है, जिम्मेदारी ज्यादा है इसलिए मैं बच्चों को नहीं संभाल पाउंगा।
-
जबकि मैंने सबकुछ देखकर ही सिंगल पेरेंट बनने का सोचा था और जिस तरीके मैंने बच्चों की परवरिश के बारे में सोचा था, वैसे ही कर रहा हूं। (यह भी पढ़ें: Kaali से पहले इन फिल्मों के पोस्टर को लेकर भी हुआ विवाद, अक्षय कुमार से अजय देवगन जैसे स्टार्स की फिल्में है शामिल)
-
करण ने कहा कि कई लोग ऐसा भी सोचते हैं कि मेरी जिंदगी में कोई लेडीलव नहीं है इसलिए मैंने बच्चों को गोद लिया है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। (All Photos: Karan Johar Instagram)