-
साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए विजय बॉलीवुड में एंट्री (Vijay Deverakonda Bollywood Debut) करने जा रहे हैं। विजय करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan 7) के सातवें सीजन में पहुंचे हैं। यहां एक्टर ने अपने कई राज खोले और कई सवालों के जवाब भी दिए।
-
शो में विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म लाइगर की एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी पहुंची थीं। दोनों को शो में खूब मस्ती करते हुए देखा गया।
-
इस दौरान करण जौहर ने विजय से सवाल किया कि क्या इस वक्त वह किसी को डेट कर रहे हैं या रिलेशनशिप में हैं। (Photo: Vijay Deverakonda Instagram)
-
इस पर विजय ने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं कहना चाहते और अपनी लव लाइफ को हमेशा सीक्रेट रखना चाहते हैं। (यह भी पढ़ें: Liger की शूटिंग के वक्त इस कारण डरी हुई थीं विजय देवरकोंडा की मां, प्रोड्यूसर को कॉल कर पूछती थी बेटे का हाल)
-
साथ ही विजय ने कहा कि अगर मैं शादी करूंगा और बच्चे होंगे तो इसकी जानकारी मैं जोर-जोर से चिल्ला कर दूंगा। (Photo: Vijay Deverakonda Instagram)
-
लेकिन उससे पहले मैं अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा। हो सकता है कि इससे किसी का दिल टूट जाए। (Photo: Vijay Deverakonda Instagram) (यह भी पढ़ें: ‘हम दोनों एक कमरे में हैं तो नुकीली चीजें छिपानी पड़ेंगी’, जानिए तलाक पर पूर्व पति के लिए क्या बोलीं सामंथा)
-
कुछ दिन पहले इसी शो पर एक्ट्रेस सारा अली खान ने कहा था कि उन्हें विजय देवरकोंडा पर क्रश है। (Photo: Vijay Deverakonda Instagram)