-
Kapil Sharma Scene in Gadar Movie: कॉमेडियन ने कपिल शर्मा ने एक बार अपने शो पर सनी देओल (Sunny Deol) के सामने यह किस्सा सुनाया था कि कैसे गदर (Gadar) फिल्म की शूटिंग में एक भीड़ वाले सीन का वह हिस्सा बने थे और उन्हें एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा (Tinu Verma) से डांट खानी पड़ी थी। अब खुद टीनू वर्मा ने कपिल से जुड़ा यह मजेदार किस्सा सुनाया है। (Photo: Kapil Sharma Instagram)
-
फिल्म गदर के एक्शन डायरेक्टर रहे टीनू वर्मा ने वेटरन एक्टर मुकेश खन्ना संग इंटरव्यू में बताया कि एक बार उन्होंंने कपिल शर्मा को थप्पड़ मारकर सेट से बाहर कर दिया था।
-
टीनू ने कहा कि एक सीन था जिसमें सभी को ट्रेन की तरफ भागना था लेकिन जब मैंने एक्शन बोला तो एक लड़का अलग ही दिशा में भागने लगा और वह कपिल शर्मा थे।
-
मैंने कपिल को डांटा और कहा कि तुम्हारी वजह से मुझे दोबारा इस सीन को शूट करना पड़ेगा, फिर दोबारा से तैयारी होगी। (Photo: Kapil Sharma Instagram) (यह भी पढ़ें: नाना बनने वाले हैं अनिल कपूर, उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों में एक्टिव हैं ये 7 स्टार्स)
-
जब दोबारा सीन शूट करने के लिए एक्शन बोला तो मेरा पूरा फोकस उसी लड़के पर था कि अब यह क्या करता है।
-
लेकिन कपिल ने फिर से वही किया जिसके बाद मुझे गुस्सा आया और मैं सबकुछ छोड़कर कपिल के पास गया। गुस्से में मैंने कपिल के एक थप्पड़ मारा और टीम को उसे सेट से बाहर करने को बोला। (यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से दिलजीत दोसांझ तक, जानिए कौन हैं इन स्टार्स के क्रश)
-
कपिल शर्मा खुद भी अपने शो पर कई बार यह किस्सा सुना चुके हैं। (Photo: Kapil Sharma Instagram)
