-
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी टीम के साथ कनाडा और अमेरिका के टूर (Kapil Sharma Canada and America Tour) पर हैं जहां वह लाइव शो कर रहे हैं। उनके साथ किकू शारदा (Kiku Sharda), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) समेत टीम के अन्य सदस्य हैं। इस बीच कपिल पर नॉर्थ अमेरिका में कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के मामले में एक केस (Case on Kapil Sharma) दर्ज किया गया है। यह केस साई यूएसए इंक कंपनी की तरफ से किया गया है। दरअसल कंपनी का कहना है कि साल 2015 में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को अमेरिका में 6 शो करने के लिए पेमेंट की गई थी लेकिन कपिल ने 5 ही शो किए थे। कंपनी का दावा है कि कपिल ने एक शो के नुकसान की भरपाई करने का वादा किया था लेकिन अब तक उसकी भरपाई नहीं की है जिसके चलते कपिल पर केस दर्ज हुआ है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी इंडियन सेलिब्रिटी (Indian Celebrity) पर अमेरिका में केस दर्ज हुआ हो, इससे भी कई सेलिब्रिटी पर अमेरिका में केस हो चुके हैं। आइये डालते हैं नजर – (Photo: Kapil Sharma Instagram)
-
कपिल शर्मा से पहले सलमान खान पर भी अमेरिका में केस हो चुका है। एक इवेंट कंपनी ने यह आरोप लगाया था कि 2013 में एडवांस लेने के बाद भी सलमान ने शो में परफॉर्म नहीं किया था। (Photo: Salman Khan Instagram)
-
इंडियन-अमेरिकन कॉन्सर्ट प्रमोटर द वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने अक्षय कुमार पर भी एडवांस लेने के बावजूद परफॉर्म न करने का आरोप लगाया था और केस किया था। (Photo: Akshay Kumar Instagram)
-
रणवीर सिंह पर भी अमेरिका में लाइव शो में परफॉर्म न करने को लेकर केस हो चुका है। (Photo: Ranveer Singh Instagram) (यह भी पढ़ें: कनाडा में कपिल शर्मा के लाइव शो में इस तरह उमड़ी भीड़, अफगानिस्तान के फैन ने यूं लुटाया प्यार)
-
कैटरीना कैफ भी इस लिस्ट से बाहर नहीं हैं। उन पर भी कंपनी ने यह कहते हुए केस किया था कि एडवांस पैसे लेने के बावजूद कैटरीना ने परफॉर्म नहीं किया। (Photo: Katrina Kaif Instagram)
-
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभुदेवा भी पर भी अमेरिका में केस दर्ज हो चुका है। उन पर भी शो में परफॉर्म न करने का आरोप लगा था। (Photo: Prabhudeva Instagram) (यह भी पढ़ें: कनाडा पहुंची कपिल शर्मा की मंडली, सुमोना से कृष्णा तक का दिखा स्टाइलिश अंदाज)
-
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर भी इवेंट कंपनी ने आरोप लगाया था कि एडवांस लेने के बाद भी सोनाक्षी ने परफॉर्मेंस नहीं दी। इसके चलते सोनाक्षी पर केस हुआ था। (Photo: Sonakshi Sinha Instagram)
