-
धर्मेंद्र से लेकर रेखा और आसिन से लेकर गोविंदा तक बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपना नाम तो नहीं बदला, लेकिन अपने सरनेम को जरूर छोड़ दिया था। तो चलिए जानें कि किस स्टार का लास्ट नेम क्या है।
-
एक्ट्रेस रेखा का का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है लेकिन रेखा ने कभी अपनी टाइटिल यूज नहीं किद्व इसके पीछे एक वजह यह भी थी कि उनके पिता जैमिनी गणेशन ने उन्हें अपना नाम नहीं दिया था।
-
धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्म सिंह देओल है, लेकिन अपने नाम को छोटा करने की वजह से अभिनेता ने अपना नाम धर्मेंद्र कर लिया था।
-
एक्ट्रेस असिन का पूरा नाम असिन थोट्टुमकल है। पर एक्ट्रेस का यह सरनेम बहुत कठिन था। पढ़नें में किसी को दिक्कत न आए इसलिए आसिन ने अपना सरनेम हटा दिया था।
-
हेलन का पूरा नाम हेलेन एन्न रिचर्ड्सन है, लेकिन नाम काफी बड़ा था जिस वजह से एक्ट्रेस अपना सरनेम हटा दिया।
-
गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है लेकिन बॉलीवुड में एंट्री पर गोविंदा ने अपना सरनेम हटा दिया था, क्योंकि ये काफी बड़ा हो रहा था।
-
श्रीदेवी का पूरा नाम श्रीअम्मा यंगर अय्यप्पन था लकिन इतना बड़ा नाम फैंस के लिए याद करना मुश्किल था, इसलिए श्रीदेवी ने सरनेम हटा दिया।
-
फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अभिनेता जितेंद्र का नाम रवि कपूर हुआ करता था, लेकिन जब जितेंद्र ने अपना नाम बदला तो उन्होंने अपनी टाइटिल भी हटा दी, ताकि लोगों को उनका नाम आसानी से याद रहे।
-
एक्ट्रेस तब्बू का असली नाम तबस्सुम हाशमी है, लेकिन तब्बू ने अपने नाम में सरनेम नहीं जोड़ा।
-
एक्ट्रेस काजोल का पूरा नाम काजोल मुखर्जी है, लेकिन वह कभी भी अपने नाम के साथ सरनेम नहीं लगाईं। जबकि उनकी बहन तनिषा सरनेम लगताी हैं। काजोल को अपना नाम बिना सरनेम के ही कंप्लीट लगता है। Photos: Social Media