-
कोरियाई एक्टर्स और उनके लुक्स की पूरी दुनिया दीवानी है। कोरियन एक्टर्स की तरह ग्लास जैसी क्लीन, ग्लोइंग और क्लीयर स्किन पाने के लिए लोग तरह-तरह के कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें, कोरियाई महिलाएं ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ कई होममेड DIY स्प्रे का भी इस्तेमाल करती हैं। इनमें से सबसे अहम है राइस वाटर यानी चावल का पानी।
-
राइस वाटर स्पेर से बाल और स्किन दोनों को ही भरपूर फायदा मिलता है। राइस वाटर एक नेचुरल टोनर के रूप में काम करता है। ये ना केवल स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करेगा बल्कि चेहरे को पूरी तरह से चमका देगा।
-
राइस वॉटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स त्वचा को पोषण देने के साथ उसे निखारने में मदद करते हैं। इसे घर पर बनाना बहुत आसान है और यह बेहद फायदेमंद भी है। चलिए जानते हैं राइस वाटर स्प्रे घर पर आप कैसे बना सकते हैं।
-
सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धो लें ताकि उसमें मौजूद गंदगी और अशुद्धियां पूरी तरह निकल जाएं। चावलों को अच्छी तरह पानी से धोने के बाद एक बर्तन में दो कप साफ पानी डालकर उसमें चावल भिगों दें।
-
लगभग 3 घंटे बाद इस पानी को चावल से छानकर अलग कर लें। अब इस पानी को कमरे के तापमान पर 24 से 48 घंटे के लिए ढककर रख दें। ऐसा करने से इसमें खमीर बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और इसमें पोषक तत्व भी काफी बढ़ जाएंगे।
-
अब इस पानी को एक स्प्रे की बोतल में भर लें और फ्रिज में रख दें। फ्रिज में रखने से इसकी ताजगी बरकरार रहेगी और ठंडा राइस वाटर स्किन को फायदा भी देगा। इस राइस वाटर का इस्तेमाल आप हाइड्रेटिंग फेस मास्क, नेचुरल टोनर और मेकअप रिमूवर की तरह कर सकती हैं।
-
इस राइस वाटर का इस्तेमाल आप बालों के लिए भी कर सकती हैं। इसे बालों पर लगाने के लिए शैंपू करने के बाद बालों में राइस वाटर का मास्क आधे घंटे के लिए लगाएं और पानी से बाल को धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल से बाल न सिर्फ तेजी से बढ़ेंगे बल्कि मुलायम, रेशमी और डैंड्रफ फ्री भी हो जाएंगे।
(Photos Source: Freepik)
(यह भी पढ़ें: अगर शरीर में बढ़ गया है यूरिक एसिड नामक कचरा तो चेहरे पर दिखने लगेंगे ये लक्षण)