-

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल चुकी है। न तो हम समय पर खाना खाते हैं, न ही पूरी नींद लेते हैं और एक्सरसाइज को तो जैसे जिंदगी से बाहर ही कर दिया गया है। यही कारण है कि कम उम्र में ही लोग मोटापा, डायबिटीज, स्ट्रेस और पाचन संबंधी समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। (Photo Source: Pexels)
-
अगर आप अपने शरीर को लंबे समय तक हेल्दी रखना चाहते हैं, तो इसके लिए बहुत भारी-भरकम एक्सरसाइज करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक छोटी-सी आदत, खाना खाने के बाद 10 मिनट की वॉक, आपकी सेहत में बड़ा बदलाव ला सकती है। आइए जानते हैं कि रोजाना खाने के बाद 10 मिनट टहलने से शरीर को क्या-क्या फायदे मिलते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
पाचन तंत्र रहता है मजबूत
खाना खाने के बाद वॉक करने का सबसे बड़ा फायदा पाचन से जुड़ा है। इससे खाना जल्दी और सही तरीके से पचता है, गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। पेट हल्का महसूस होता है और ब्लोटिंग की समस्या भी कम होती है। (Photo Source: Pexels) -
डायबिटीज में रहता है ब्लड शुगर कंट्रोल
डायबिटीज के मरीजों के लिए खाना खाने के बाद 10 मिनट की वॉक बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इससे शरीर में शुगर का इस्तेमाल बेहतर तरीके से होता है और ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ने से बचता है। खासतौर पर डिनर के बाद की वॉक शुगर कंट्रोल में अहम भूमिका निभाती है। (Photo Source: Pexels) -
वजन घटाने में मिलती है मदद
अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं और उसे कंट्रोल करना चाहते हैं, तो खाने के बाद वॉक करना एक आसान और असरदार उपाय है। इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जिससे शरीर कैलोरी को बेहतर तरीके से बर्न करता है। धीरे-धीरे वजन कम करने में मदद मिलती है। (Photo Source: Pexels) -
पैरों की मांसपेशियां होती हैं मजबूत
खाना खाने के बाद हल्की वॉक करने से पैरों की मांसपेशियां एक्टिव होती हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और पैरों में मजबूती आती है। अगर आप रोजाना यह आदत अपनाते हैं, तो कुछ ही दिनों में आपको इसके पॉजिटिव रिजल्ट महसूस होने लगेंगे। (Photo Source: Pexels) -
स्ट्रेस और टेंशन होती है कम
जो लोग छोटी-छोटी बातों पर तनाव महसूस करते हैं, उनके लिए खाने के बाद 10 मिनट की वॉक किसी थेरेपी से कम नहीं है। वॉक करने से दिमाग शांत होता है, मूड बेहतर होता है और मानसिक तनाव कम होने लगता है। (Photo Source: Pexels) -
दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद
रोजाना हल्की वॉक करने से दिल स्वस्थ रहता है। यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने और हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने में भी मदद करता है। (Photo Source: Pexels) -
कैसे करें खाने के बाद वॉक?
खाना खाने के तुरंत बाद तेज चलने से बचें, 5–10 मिनट बाद हल्की चाल से टहलना शुरू करें, बहुत ज्यादा तेज या बहुत धीमी चाल न रखें, और आरामदायक जूते पहनें। साथ ही किसी भी स्वास्थ्य समस्या में डॉक्टर की सलाह जरूर लें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: फैटी लिवर में क्या खाना चाहिए? डाइट में जरूर जोड़ें ये सब्जियां)