-
जया किशोरी एक प्रसिद्ध कथावाचिका हैं। उनके भक्तों को उनकी कथा वाचन शैली और कथाएं बहुत पसंद हैं। किशोरी जी अक्सर अपनी कथाओं में ऐसी मोटिवेशनल कथाओं और प्रसंगों के बारे में चर्चा करती रहती हैं जिनसे हर किसी में जोश का संचार होता है। यही कारण है कि न केवल उम्रदराज लोग बल्कि युवा भी उनकी बातों को दिलचस्पी लेकर व गंभीरता से सुनते हैं।
-
वो अक्सर फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर लाइव आकर अपने भक्तों और फॉलोवर्स के प्रश्नों का जवाब देती रहती हैं। उनके भक्तों को किशोरी जी की कथा का यह अंदाज बहुत पसंद हैं।
-
जया किशोरी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से आस्क जया किशोरी (#AskJayaKishori) नाम का सोशल मीडिया कैंपेन चलाती हैं। इस कैंपेन में वह अपने भक्तों के सवालों का जवाब देती हैं।
-
श्री भागवत कथा और नानी बाई रो मायरा की कथा के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध जया किशोरी के इंस्टाग्राम पर भी काफी फॉलोवर्स हैं। उन्हें करीब 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जबकि वो केवल 27 लोगों को ही फॉलो करती हैं। वो आए दिन इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपने वीडियोज डालती हैं।
-
आज के युवाओं की समस्या को लेकर भी जया किशोरी सुझाव देती हैं। इनमें वो सफलता व अन्य कई विषयों पर अपने विचार रखती हैं।
-
गौर ब्राह्मण परिवार में जन्म लेने की वजह से हमेशा से ही जया किशोरी के परिवार में भक्ति भाव का माहौल रहा है। इसलिए उन्हें बहुत छोटी उम्र से रुद्राष्टकम, लिंगाष्टकम और मधुराष्टकम मुंह जुबानी याद हैं।
-
जया किशोरी युवाओं को न केवल जीवन में सफल कैसे होना है ये बताती हैं, बल्कि उनके द्वारा सुझाई गई बातें किशोरों की दुविधा दूर करने में भी कारगर हैं।