-

Jaya Kishori Ji Video Bhajan Speech : साध्वी जया किशोरी सोशल मीडिया के माध्यम से करोड़ों लोगों तक अपना बात पहुंचाती हैं। वह लोगों आध्यात्म से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े व्यवहार तक पर लोगों तक अपनी बात पहुंचाती हैं। उनके लाखों फॉलोअर्स भी हैं। अपने फॉलोअर्स से जया किशोरी कभी गुस्सा ना करने की अपील करती हैं औऱ उन्हें समझाती भी हैं कि कैसे ये क्रोध उनका ही नुकसान करता है।
यूट्यूब पर साध्वी जया किशोरी का वीडियो वायरल है जिसमें वह समझा रही हैं कि जब भी किसी को गुस्सा आए तो उसे क्या करना चाहिए। -
बकौल जया किशोरी सबसे पहले तो अगर आप आध्यात्मिक हैं तो क्रोध आने पर सबकुछ इश्वर पर छोड़ दें। आप ये सोचें कि जिसने भी आपके साथ गलत किया है वो ऊपर वाला उससे हिसाब ले लेगा।
-
जया किशोरी लोगों से कहती हैं कि जब भी आप गुस्ता करते हैं तो खुद का ही नुकसान करते हैं। वह कहती हैं कि इंसान क्रोध में अपनों पर ही बिगड़ जाता है औऱ रिश्ता खराब कर लेता है। ऐसे में क्रोध नहीं करें तो वही सबसे उत्तम है।
-
जया किशोरी उन अभिभावकों को भी सलाह देती हैं कि अपने बच्चों के सामने किसी पर ना भड़कें। क्योंकि बच्चे वही सीखते हैं जो अपने मां-बाप को करते देखते हैं।
-
अभिभावकों से जया किशोरी कहती हैं कि आप बच्चों पर भी गुस्सा ना हों। उन्हें कोई भी बात समझाएं पर क्रोध में नहीें। ऐसा करने पर बच्चे भी यही सीखते हैं कि किसी से नाराजगी जताने का मतलब उसपर चिल्लाना होता है।
-
बता दें कि जया किशोरी महज 9 साल की उम्र से ही कृष्ण भक्ति में लीन हैं। भडन के साथ ही वह प्रवचन और मोटिवेशनल स्पीच भी देती हैं।
-
All Photos: Jaya Kishori Instagram