
Jaya Kishori New Video Song Bhajan Speech : साध्वी जया किशोरी के प्रवचन काफी लोग सुनते हैं। जया किशोरी ना सिर्फ लाइव प्रवचन देती हैं बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी वह अपने फॉलोअर्स को प्रेरित करती रहती हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से जया किशोरी अकसर फॉलोअर्स को आध्यात्म, भक्ति, प्रेम सहित दुनिया में सफल होने के मंत्र बताती दिख जाती हैं। जया किशोरी ने प्यार पर भी काफी कुछ कहा है। आइए जानें: -
जया किशोरी के मुताबिक सामने वाले के प्रति खुद को पूरी तरह से समर्पित कर देने को ही प्यार कहते हैं।
-
जया किशोरी कहती हैं कि प्यार बादलों के बीच से निकलने वाले सूरज की तरह होता है जो आपकी आत्मा को भी गर्माहट से भर देता है।
-
हर वो चीज खूबसूरत हो जाती है जिसे आप प्यार से करते हैं।
-
जया किशोरी अपने फॉलोअर्स से कहती हैं कि आप लोग हमेशा पूरी दुनिया के प्रति असीम प्रेम दिखाएं।
-
वहीं जया किशोरी का ये भी मानना है कि अपनी जिंदगी से नकारात्मक लोगों को बाहर कर देना भी खुद से प्रेम करने जैसा ही है।