-

Jaya Kishori Ji New Video Bhajan Song Speech: युवा साध्वी जया किशोरी काफी लोकप्रिय हैं। बड़ी संख्या में लोग उनका अनुसरण करते हैं। जया किशोरी 9 साल की उम्र से ही आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ी थीं। आज 23 साल की उम्र में वह अपने से दोगुने उम्र के लोगों को भी प्रवचन देती हैं। साध्वी जया किशोरी यूट्यूब के माध्यम से भी लोगों से जुड़ी हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर वह आए दिन अपने भजन, गीत प्रवचन या फिर स्पीच के वीडियो अपलोड करती रहती हैं जो काफी वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वायरल वीडियो है जिसमें जया किशोरी बता रही हैं कि रिश्ते कैसे निभाएं।
-
जया किशोरी का कहना है कि दो लोगों के बीच मजबूत रिश्ते की सबसे बड़ी शर्त होती है ईमानदारी।
-
बकौल जया किशोरी यदि आप रिश्ते में अपना 100 प्रतिशत नहीं देते हैं तो सामने वाला भी आपको ऐसा ही लगेगा कि शायद वो भी अपना काम अच्छे से नहीं कर रहा।
जया किशोरी कहती हैं कि यदि आप ईमानदार नहीं हैं तो आपको अपने पार्टनर में भी खोट दिखेगा। इसके लिए वह तर्क देती हैं कि जो चोर होता है उसे सामने वाला भी चोर ही दिखता है। जया किशोरी अपने फॉलोअर्स को सलाह देती हैं कि यदि आप पूरी ईमानदारी से रिश्ता निभाते हैं तो आप चैन की नींद सो सकते हैं। -
ईमानदारी का एक फायदा जया किशोरी ये भी बताती हैं कि आप अपने पार्टनर पर शक नहीं करेंगे। औऱ जहां शक ना हो वहां रिश्ता अपने आप मजबूत होता चला जाता है।
-
All Photos: Jaya Kishori Instagram