
Jaya Kishori Ji – Baba Ramdev: साध्वी जया किशोरी औऱ स्वामी रामदेव, दोनों ही आज देश लोकप्रिय नाम बन चुके हैं। जहां साध्वी अपने भजन और प्रवचनों से लोगों का मन मोह रही हैं वहीं बाबा रामदेव के योग कला की दुनिया दीवानी है। साध्वी जया किशोरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वह स्वामी रामदेव से मिलने पतंजलि (Patanjali) योगपीठ पहुंची थीं। देखें तस्वीरें: -
जया किशोरी साल 2017 में बाबा रामदेव से मुलाकात करने पतंजलि योगपीठ गई थीं।
-
जया किशोरी के साथ उनके पिता शिव शंकर शर्मा भी थे।
-
बाबा रामदेव से मिलते ही जया किशोरी के पिता उनके चरणों में गिर पड़े और पूरे सम्मान से उनका अभिवादन किया।
-
जया किशोरी ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए बाबा रामदेव को सच्चा राष्ट्रभक्त और युगपुरुष बताया था।
-
जया किशोरी पतंजलि योग पीठ में बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण से भी मुलाकात की थी।