-
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के अफेयर की खबरों से जया बच्चन (Jaya Bachhan) भी अछूती नहीं थीं। जया बच्चन को इन खबरों से बेहद परेशानी भी होती थी, क्योंकि उनके बच्चे बड़े हो रहे थे और ऐसी खबरों का बच्चों पर बुरा असर पड़ता। अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे हमेशा अफवाह कहे जाते थे, जब तक कि रेखा ने अपनी किताब रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में इसका जिक्र नहीं किया था। हालांकि रेखा ने हमेशा खुद के प्यार की बात की थी। एक ऐसे ही किस्से का जिक्र रेखा ने अपनी किताब में किया है, जिसमे वह जया बच्चन को रोते हुए छुपकर देखी थीं। क्या था ये किस्सा आइए आपको भी बताएं।
-
रेखा मिस्ट्री गर्ल की तरह रही हैं, लेकिन यासिर उस्मान की किताब रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी ने उनके जीवन के बहुत से पन्नों को खोल दिया है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rekha-gave-opinion-on-amitabh-bachchan-wife-jaya-bachchan-relationship-between-the-two-actresses/1727704/ ">रेखा ने अमिताभ बच्चन की बीवी संग रिश्ते पर कहा था-जया बच्चन नहीं हैं बेचारी और इनसिक्योर </a> )
-
उनकी किताब ने दशकों से लोगों के मन में उठे सवालों को थोड़ा शांत जरूर कर दिया है। इस किताब में उस वाक्ये का जिक्र हैं जब रेखा ऋषि कपूर-नीतू सिंह की शादी में माथे पर सिंदूर लगाकर पहुंच गई थीं। इसे देखकर सब चौंक गए थे।
अमिताभ और जया बच्चन तो फिल्म करने को तुरंत राजी हो गए, लेकिन यश के सामने परेशानी खत्म नहीं हुई थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/jaya-bachchan-was-furious-at-rishi-kapoor-neetu-singh-wedding-after-seeing-rekha-talking-to-amitabh-bachchan/1742482/ "> मांग में सिंदूर भरे रेखा को अमिताभ से बात करते देख जब भड़क गई थीं जया, कुछ ऐसा दिया था रिएक्शन </a> ) -
उस पार्टी में बिगबी यानी अमिताभ बच्चन और जया भी मौजूद थे, लेकिन रेखा सीधे अमिताभ के पास पहुंच गईं और उनसे बात करने लगीं। लोगों की नजर रेखा पर ही थी और अमिताभ से बात करते देख लोगों में फुसफुसाहट होने लगी।
-
यासीर उस्मान के अनुसार पहले तो जया राज़ी नहीं हुई, लेकिन जब उन्हें फ़िल्म का क्लाइमेक्स के बारे में बताया गया । यश ने जया को बताया कि लास्ट में अमिताभ अपनी प्रेमिका रेखा को छोड़ कर हमेशा के लिए उनके पास आ जाएंगे तो, जया राजी हो गईं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-jaya-bachchan-got-angry-on-amitabh-bachchan-rekha-link-up-she-said-this-is-a-very-bad-thing/1738493/ "> जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन-रेखा के लिंकअप से नाराज होकर जब कह दिया था- ये बहुत घटिया बात है </a> )
-
बता दें, कि इसके बाद अमिताभ और रेखा एक-दूसरे से टकराने से बचने लगे और और यदि नजरें कभी किसी समारोह आदि में मिल जाती हैं तो अभिवादन कर वहां से हट जाते हैं। (All Photos: Social Media)
