-
लेकिन फिल्म के सेट पर कोई अनबन न हो इसके लिए यश चोपड़ा थोड़े सशंकित थे। ऐसे में उन्होंने एक दोनों एक्ट्रेसेस से अकेले में बात की।
-
अमिताभ बच्चन से मिलने से पहले रेखा और जया एक ही छत के नीचे रहा करती थीं। रेखा ने सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में इस बात का खुलासा किया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-jaya-bachchan-got-angry-on-amitabh-bachchan-rekha-link-up-she-said-this-is-a-very-bad-thing/1738493/ "> जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन-रेखा के लिंकअप से नाराज होकर जब कह दिया था- ये बहुत घटिया बात है </a> )
-
सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि अमिताभ बच्चन से मिलने से पहले वह उन्हें केवल जया बच्चन के पति के रूप में ही पहचानती थी, लेकिन 'दीवार' हिट होने के बाद जब वह उनसे मिली तो उन्हें देखती रह गईं।
-
रेखा ने बताया था कि वह अमिताभ से सीनियर थीं, लेकिन बावजूद इसके वह अमिताभ के सामने नर्वस रहती थी। रेखा उनके व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हुई थीं।
-
रेखा ने बताया था कि वह और जया बच्चन एक ही बिल्डिंग में रहते थे और वह जया बच्चन को 'दीदीभाई' कहती थीं। रेखा ने बताया था कि दीदीभाई बंगाली में बड़ी बहन को कहते हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rekha-amitabh-bachchan-love-story-actress-said-that-jaya-bachchan-will-not-understand-my-pain/1725907/"> दूसरी औरत हूं न, किसी को नहीं फिक्र मैं क्या चाहती हूं- रेखा ने अमिताभ बच्चन संग अफेयर पर कही थी मन की बात </a> )
-
यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा- कैसी पहेली जिंदगानी’ में भी इस बात का जिक्र है कि जया बच्चन की जब शादी नहीं हुई थी और रेखा भी मुंबई में नई थीं तब दोनों ही एक साथ एक ही फ्लैट में रहा करती थीं।
-
-
रेखा ने अमिताभ संग अपने अफेयर पर कहा था कि, तथाकथित अफवाहों से पहले जया बच्चन के साथ उनका जुड़ाव था। मीडिया ने पूरी छवि गड़बड़ कर दी। हम एक ही बिल्डिंग में रह रहे थे और हमारा अच्छा रिश्ता था। वह मेरी दीदीभाई थीं, वह अभी भी हैं। इस रिश्ते को कोई दूर नहीं कर सकता।
-
रेखा ने कहा था कि भगवान का शुक्र है कि जया बच्चन भी यह महसूस करती है। जब भी हम मिलते हैं, वह बहुत अच्छे से मिलती हैं। (All Photos: Social Media)