-
Javed Ali Birthday: ‘कुन फाया कुन’, ‘श्रीवल्ली’ ‘तू ही हकीकत ख्वाब तू’, ‘तुम मिले’ समेत कई सुपरहिट सॉन्ग गाने वाले सिंगर जावेद अली (Javed Ali) आज 40 साल के हो गए (Javed Ali Birthday) हैं। उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की जमकर बधाई दे रहे हैं। जावेद अली का सिंगिंग करियर बेहद सफल रहा है लेकिन उन्हें अपने प्यार के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े (Javed Ali Love Story) थे। (Photo: Javed Ali Instagram )
-
जावेद अली ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड यास्मीन अली से शादी की है लेकिन यास्मिन से शादी करना उनके लिए आसान नहीं था। (Photo: Javed Ali Instagram)
-
कुछ समय पहले जावेद अली ने टीवी शो ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग’ में अपनी लव स्टोरी और शादी को लेकर खुलासा किया था। इस शो में उनकी पत्नी यास्मीन भी मौजूद थीं।
-
जावेद ने बताया था कि जब उनकी उम्र 21 साल की थी तो यास्मीन के पिता चाहते थे कि हम दोनों शादी कर लें। (Photo: Javed Ali Instagram) (यह भी पढ़ें: Shamshera में खतरनाक लुक में दिखे संजय दत्त, पहले भी नए गेटअप में हिट करा चुके हैं फिल्में)
-
लेकिन जावेद के पिता चाहते थे कि पहले जावेद अपना करियर बनाएं और करियर बनाने के बाद दूसरे शख्स की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हों। (Photo: Javed Ali Instagram)
-
इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में काफी बहस हुई और दोनों ने शादी से इंकार कर दिया था। (Photo: Yasmin Ali Instagram)
-
इस बीच यास्मीन के पिता यास्मीन की शादी कहीं और करना चाहते थे और जावेद के पिता भी उनकी शादी कहीं और करने के लिए तैयार थे। (Photo: Javed Ali Instagram) (यह भी पढ़ें: गोविंदा रेखा को तो जैकी सुष्मिता को करना चाहते हैं डेट, जानिए किस स्टार के दिल में दबी है कौन सी ख्वाहिश)
-
जावेद ने बताया था कि हम दोनों ही इस बात से बेहद परेशान थे और यास्मीन जब भी अकेली होती तो खूब रोया करती थी। (Photo: Javed Ali Instagram)
-
यह चीज यास्मीन के परिवार से देखी नहीं गई और वह जावेद के पिता की बात मानने को तैयार हो गए। जावेद का करियर जब सेट होना शुरू हुआ तो उन्होंने यास्मीन से शादी कर ली थी। उनका एक बेटा भी है। (Photo: Yasmin Ali Instagram)