-

मुकेश अंबानी की पत्नी हर पारंपरिक समारोह या त्योहार में साड़ी में नजर आती हैं। अब उनके नक्शेकदम पर चलते हुए ईशा भी कई मौकों पर साड़ी पहनती हैं। खास बात ये है कि ईशा साड़ी को इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन की तरह कैरी करती हैं और ये उनकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है।।
-
ईशा वैसे तो कई तरह की साड़ियां पहनती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा कंफर्टेबल वह शिफान की साड़ी में नजर आती है।
-
नीता ने फैशन डिजाइन सब्यसाची की ब्लैक डिजाइनर साड़ी पहनी थी और इस साड़ी पर उन्होंने बेल्ट भी कैरी किया था।
-
साड़ी के साथ नीता कई बार एक्सपेरिट भी करती हैं और ब्लैक साड़ी पर उन्होंने डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया था।
-
ईशा अंबानी ने बेहद अलग तरीके से साड़ी कैरी की थी। इस साड़ी को ईशा ने शरारे स्टाइल में कैरी किया था।
-
शिमरी साड़ी को ईशा अंबानी ने गाउन की तरह कैरी कर नया ही स्टाइल पेश किया था।
-
साउथ सिल्क की इस साड़ी को ईशा ने डिफरेंट तरीके से पल्ला लिया था। कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ वह साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। PHotos: Social Media