-
हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विद्यार्थी शिक्षकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं। विद्यार्थी अलग-अलग अंदाज में शिक्षक दिवस मनाते हैं। ऐसे में इस दिन अगर केक काट कर टीचर्स डे मनाना चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं। (JAIN CAKES/insta)
-
1- शिक्षक दिवस के मौके पर अगर फैंसी केक काटना चाहते हैं तो ये केक ऑर्डर दे सकते हैं। (Gateau D’or | Cake Shop/Insta)
-
2- मैथ और हिंदी वाले अध्यापक को ये केक खूब पसंद आएगा। (JAIN CAKES/insta)
-
3- मैथ वाले सर को ये केक भी खूब पसंद आएगा। (JAIN CAKES/insta)
-
4- ये केक भी शिक्षक दिवस के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। (JAIN CAKES/insta)
-
5- अपने फेवरेट टीचर का केक काटकर शिक्षक दिवस मनाना चाहते हैं तो ये केक डिजाइन ऑर्डर दे सकते हैं। (JAIN CAKES/insta)
-
6- छोटे बच्चे शिक्षक दिवस के मौके पर ये केक डिजाइन ऑर्डर दे सकते हैं। (Hi, I’m Munirah!/Insta)
-
7- ये केक डिजाइन भी ऑर्डर दे सकते हैं। (Cakes by Pragya/insta)
-
8- शिक्षक दिवस के मौके पर सिंपल केक ऑर्डर देना चाहते हैं तो ये डिजाइन परफेक्ट है। (The Customised/Insta)
