-
डॉली जैन एक फेमस साड़ी ड्रेपर हैं। उन्होंने हाल ही में एक ट्रेंडी ऑर्गेंजा साड़ी पहनने के कुछ टिप्स दिए। जिसमें उन्होंने शुरुआत साड़ी को लपटने से की। (P.C. insta @dolly.jain)
-
साड़ी पहनने सा सबसे पहला रूल ये है कि आप एक सही टीकोट जो कि पेटीकोट की तरह ही होता है, उसे लें और फिर इसके एक कोने से साड़ी लपेटना शुरू करें। (P.C. insta @dolly.jain)
-
दूसरा आपको करना ये है कि अपनी साड़ी को एक पूरे सर्कल में लपेटकर प्लेट्स बनाएं। (P.C. insta @dolly.jain)
-
आपको प्लेट्स बनाने के लिए साड़ी को एक अनुपात में ऐसे फॉल्ट करते जाना है कि 7 प्लेट्स बनकर तैया हो। (P.C. insta @dolly.jain)
-
सबसे पहला प्लेट थोड़ा बड़ा रखें और फिर उसके बाद 7 प्लेट गिनकर बनाते जाएं। ध्यान रखें कि ऊपर से सारे प्लेट्स एक बराबर ही हों पर नीचे से सातों सुंदर तरीके से फैले हुए, ताकि इसके डिजाइन्स नजर आए। (P.C. insta @dolly.jain)
-
अब आपको पिन लगाना है और ध्यान रखें कि आपको पिन अंदर की ओर लगाना है। मतलब कि 6 प्लेट्स को एक बार पकड़ लें और यहां पिन ऐसे लगाएं की 7वां प्लेट इसे ढक दे। (P.C. insta @dolly.jain)
-
अंत में एक सर्क लें और साड़ी का पल्लू लेकर ब्लाउडज के साथ इसे सुंदर तरीके से पिन करें। इस करह से आप एक ऑर्गेंजा साड़ी जो कि बेहद हल्की होती है उसे आसानी से पहन सकती हैं। (P.C. insta @dolly.jain)
