-
बारिश के मौसम में मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है। इस मौसम में शाम होते ही घरों में मच्छरों की तादाद काफी बढ़ जाती है, जिससे डेंगू-मलेरिया का भी खतरा काफी बढ़ जाता है। (Photo Source: Freepik)
-
कई लोग मच्छरों को भगाने के लिए बाजार से तरह-तरह के स्प्रे और केमिकल को खरीद कर लाते हैं। हालांकि, इसका असर मच्छरों के साथ-साथ इंसानों पर भी होता है। (Photo Source: Freepik) राजस्थानी-स्टाइल हरी मिर्च का अचार कैसे बनाएं?
-
ऐसे में आप नेचुरल तरीके से घर आए मच्छरों को आसानी से भगा सकते हैं। इसके लिए आप कपूर का उपयोग कर सकते हैं। इससे मच्छर आसानी से घर में प्रवेश भी नहीं करेंगे। (Photo Source: Freepik)
-
मच्छरों को आप कपूर और पानी के स्प्रे की मदद से आसानी से भगा सकते हैं। इसको भगाने के लिए आप दो कपूर को पानी में मिला लें। (Photo Source: Freepik)
-
अब आप इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरें और घर के कोनों, बिस्तर के पास, खिड़की-दरवाजों के आसपास सही से छिड़काव करें। (Photo Source: Freepik) सफेद बालों से आप भी हैं परेशान? कॉफी से इस तरह बनाएं नेचुरल हेयर डाई, कोयले जैसे काले होंगे बाल
-
आप शाम के समय घर में कपूर को जला भी सकते हैं। सबसे पहले कपूर को एक कटोरी में लें और उसको जला दें। (Photo Source: Freepik)
-
इस दौरान कमरे का दरवाजा और खिड़कियों को कुछ समय के लिए बंद ही रखें। कपूर की गंध और धुआं से मच्छर आसानी से भाग जाएंगे। आप इस उपाय को सोने से पहले कर सकते हैं। (Photo Source: Freepik) आप भी हर रोज लगाती हैं लिपस्टिक तो हो जाएं सावधान! यहां जानें इसके 5 नुकसान
-
आप अपने घर में कपूर और नीम के तेल का दिया भी जला सकते हैं। इसको जलाने के लिए दीये में नीम का तेल डालें और इसमें एक कपूर को भी डाल लें। अब आप इसमें रुई की बत्ती को लगाएं और जला दें। (Photo Source: Freepik)
-
आप इस दीये को खिड़की के पास भी रख सकते हैं। दरअसल, मच्छर नीम और कपूर की खुशबू से कमरे में प्रवेश नहीं करते हैं। (Photo Source: Freepik)