-
अगर आपको बाहर समय बिताना पसंद है—चाहे वह काम के लिए हो, खेल-कूद के लिए हो, या फिर धूप सेंकने के लिए—तो क्या आपने कभी सोचा है कि यह धूप आपकी स्किन पर क्या असर डाल रही है? ज्यादातर पुरुष अपनी त्वचा की सुरक्षा को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे समय के साथ उनकी त्वचा को नुकसान पहुंचता है। (Photo Source: Pexels)
-
बहुत से पुरुष यह मानते हैं कि टैनिंग हानिकारक नहीं होती या फिर सनस्क्रीन लगाना झंझट भरा काम है। लेकिन सच यह है कि सूरज की किरणों से होने वाला नुकसान धीरे-धीरे बढ़ता जाता है, और जब तक आप इसे महसूस करते हैं, तब तक काफी देर हो चुकी होती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सूर्य की किरणें आपकी त्वचा को कैसे प्रभावित करती हैं और आप इसे कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। (Photo Source: Freepik)
-
सन डैमेज क्या होता है?
सन डैमेज तब होता है जब सूरज की पराबैंगनी (UV) किरणें आपकी त्वचा में गहराई तक जाकर उसे नुकसान पहुंचाती हैं। ये किरणें स्किन में मौजूद कोलेजन और इलास्टिन नामक प्रोटीन को कमजोर कर देती हैं, जिससे झुर्रियां, काले धब्बे और असमान त्वचा टोन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। लंबे समय तक बिना सुरक्षा के धूप में रहने से त्वचा कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है। (Photo Source: Freepik) -
सूरज आपकी त्वचा को कैसे प्रभावित करता है?
पुरुषों की त्वचा महिलाओं की तुलना में अधिक मोटी और तैलीय हो सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप सूर्य के प्रभाव से सुरक्षित हैं। लगातार UV किरणों के संपर्क में आने से पुरुषों की त्वचा को कई तरह से नुकसान हो सकता है—
(Photo Source: Pexels) -
टैनिंग और काले धब्बे
त्वचा खुद को बचाने के लिए अधिक मेलानिन बनाती है, जिससे टैनिंग होती है। लेकिन ज्यादा टैनिंग से त्वचा पर असमान रंगत और धब्बे आ सकते हैं। (Photo Source: Freepik) -
झुर्रियां और फाइन लाइन्स
सूरज की किरणें त्वचा की उम्र बढ़ा सकती हैं, जिससे समय से पहले झुर्रियां और झाइयां दिखने लगती हैं। (Photo Source: Pexels) -
सनबर्न और लालिमा
अधिक धूप में रहने से त्वचा लाल हो सकती है, जल सकती है और बाद में छिलने भी लगती है, जो त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने का संकेत है। (Photo Source: Freepik) -
रूखी और बेजान त्वचा
सूरज की किरणें त्वचा की नमी छीन लेती हैं, जिससे यह सूखी और बेजान लगने लगती है। (Photo Source: Pexels) -
स्किन कैंसर का खतरा
यह सूर्य के UV किरणों से होने वाला सबसे गंभीर प्रभाव है। इसलिए, त्वचा की सुरक्षा बेहद जरूरी है। (Photo Source: Freepik) -
सन डैमेज से बचाव कैसे करें?
आपको अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए बहुत जटिल स्किनकेयर रूटीन अपनाने की जरूरत नहीं है। बकुछ आसान आदतें अपनाकर आप अपनी त्वचा को सुरक्षित रख सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
रोजाना सनस्क्रीन लगाएं
कम से कम SPF 30 वाला ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन रोज सुबह लगाएं, चाहे बाहर धूप हो या न हो। इसे बाहर जाने से 15-20 मिनट पहले लगाएं और हर 2-3 घंटे में दोबारा लगाएं। (Photo Source: Freepik) -
सूरज से बचाव के लिए कपड़े पहनें
फुल स्लीव के हल्के कपड़े, टोपी और UV सुरक्षा वाले सनग्लासेज पहनने से सूरज की सीधी किरणों से बचा जा सकता है। (Photo Source: Freepik) -
तेज धूप में जाने से बचें
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच सूर्य की किरणें सबसे तेज होती हैं, इसलिए इस दौरान छांव में रहने की कोशिश करें। (Photo Source: Pexels) -
हाइड्रेटेड रहें
पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और सूरज के प्रभाव से जल्दी रिकवर हो पाती है। (Photo Source: Pexels) -
सूर्य के संपर्क में आने के बाद त्वचा को आराम दें
यदि आप अधिक समय धूप में बिता चुके हैं, तो त्वचा को ठंडक देने के लिए एलोवेरा जेल या हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे त्वचा को राहत मिलेगी और नमी बरकरार रहेगी। (Photo Source: Freepik)
(यह भी पढ़ें: ये 7 शाकाहारी फूड इनग्रेडिएंट्स असल में होते हैं नॉन-वेज, क्या आप भी कर रहे हैं इनका सेवन)