-
सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए लोग रूम को गर्म रखने के लिए हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं। हीटर या ब्लोअर कमरे को कुछ ही देर में गर्म कर देते हैं लेकिन इसमें बिजली की खपत काफी अधिक होती है जिससे खर्च बढ़ जाता है। (Photo: Freepik)
-
इसके साथ ही हीटर चलाने के कई नुकसान भी हैं। लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि बिना हीटर और ब्लोअर के भी रूम को गर्म रखा जा सकता है। (Photo: Freepik)
-
घर में कहां से आती है ठंड हवा
सर्दी के मौसम में कमरे को गर्म रखने के लिए सबसे पहले उस जगह को ढूंढें जहां से ठंडी हवा अंदर आती है। खिड़की, दरवाजों के आसपास की दरारों से आने वाली हवा कमरे को ठंडा करती है। ऐसे में इसे डोर टेप के इस्तेमाल से बंद कर दें। (Photo: pexels) -
लाइट्स
सर्दियों के मौसम में कमरे को गर्म रखने के लिए तेज रोशनी वाली लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे जलाने पर कमरे का तापमान गर्म होने लगता है। इसके साथ कमरे में कुछ मोमबत्तियां भी जलाकर रख सकते हैं जिससे गर्माहट बढ़ सकती है। (Photo: pexels) सर्दियों में मोजे पहन कर सोना चाहिए या नहीं? जानें इसके फायदे और नुकसान -
कालीन और पर्दे
ठंड के मौसम में खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगा दें। इसके साथ ही फर्श पर कालीन बिछा सकते हैं। इससे सर्दी का असर कम हो जाता है। (Photo: pexels) -
बबल रैप
बबल रैप की ममद से भी कमरे को गर्म रखा जा सकता है। इसका इस्तेमाल ग्रीनहाउस खिड़कियों को इन्सुलेट करने के लिए किया जाता है। ऐसे में इसे नियमित या इंसुलेटिंग विंडो शेड्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कमरे की गर्माहट बढ़ सकती है। (Photo: pexels) -
गर्म चादर
सर्दियों के मौसम में कॉटन की चादर के बजाय बेड पर वॉर्म या वूलन बेडशीट इस्तेमाल करें। इससे बेड पर गर्मी बरकरार रहेगी। (Photo: pexels) सर्दियों में क्यों करते हैं लहसुन का सेवन? एक दिन में कितना खाना चाहिए